बिहार की राजधानी में अब भी डेंगू का डंक जारी है. बीते 10 दिनों से जिले में 50 से ज्यादा नए डेंगू मरीजों की पुष्टि हो रही है. यह आंकड़ा शुक्रवार को भी जारी रहा. पिछले 24 घंटे में जिले में 55 नए डेंगू मरीज मिले हैं. जिसमें पटना का पाटलिपुत्र इलाका हॉटस्पॉट बना, यहां 12 नए डेंगू मरीजों की पहचान हुई. इसके बाद कंकड़बाग इलाके में 10, बांकेपुर में 7, एनसीसी अंचल में 6, अजीमाबाद में 4, पटना सिटी में 2 डेंगू पीड़ित मिले हैं. अन्य डेंगू पीड़ितों की पहचान नहीं हो पाई है.
वहीं 13 डेंगू पीड़ित अन्य प्रखंड में मिले हैं, जिसमें सबसे ज्यादा दानापुर में चार, फुलवारीशरीफ में तीन, अठमलगोला और पटना सदर में दो-दो, दनियावा और संपतचक में एक-एक डेंगू मरीज मिला है. पटना में डेंगू मरीजों की संख्या अब 1386 पर पहुंच गई है. शुक्रवार को राजधानी में चिकनगुनिया के भी मरीजों की पुष्टि हुई है. 6 नए चिकनगुनिया मरीज पटना जिले से मिले हैं. जिससे जिले में अब चिकनगुनिया पीड़ितों की कुल संख्या 65 हो गई है.
बिहार में बढ़ रहे डेंगू मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग लगातार फॉगिंग और साफ- सफाई को लेकर नागरिकों को जागरुक कर रहा है. सिविल सर्जन के द्वारा डेंगू मामले कम करने के लिए कई दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं, जिसमें स्कूली बच्चों को फुल बाजू के शर्ट और फुल पैंट पहनने का निर्देश दिया गया है.