बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन(BPSC) के द्वारा 70वीं बीपीएससी परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2024 की आवेदन प्रक्रिया 28 सितंबर से शुरू हो जाएगी, जिसकी आखिरी तारीख 18 अक्टूबर तक तय की गई है. बीपीएससी ने इस बार सबसे ज्यादा 1957 पदों के लिए वैकेंसी निकली है. 70वीं बीपीएससी परीक्षा 17 नवंबर से आयोजित हो सकती है.
लेवल 9 में अनुमंडल पदाधिकारी/वरीय उप समाहर्ता के लिए 200 रिक्तियां निकाली गई है. पुलिस उपाध्यक्ष (बिहार पुलिस सेवा) में 136, राज्य कर आयुक्त (बिहार वित्त सेवा) में 168 और अन्य विभिन्न विभागों में 174 पदों पर भर्तियां होंगी. लेवल 7 में ग्रामीण विकास पदाधिकारी के 393 पदों पर भर्ती होगी. राजस्व अधिकारी के 287, आपूर्ति निरीक्षक के 233, प्रखंड अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण पदाधिकारी के 125 और अन्य विभागों के लिए 213 रिक्तियां हैं. लेवल 6 में प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी (अल्पसंख्यक कल्याण विभाग) में 28 रिक्तियों को भरा जाएगा.
बीपीएससी के नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा में किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु पद अनुसार 20,21,22 वर्ष निर्धारित है. जबकि अधिकतम आयु 37 40 वर्ष तक तय है. इनमें आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को आयु में छूट भी दी जाएगी.