70वीं BPSC PT परीक्षा रद्द, जानिए किस सेंटर के लिए आयोग ने लिया ये फैसला

पटना के बापू परीक्षा भवन में आयोजित परीक्षा को आयोग ने रद्द किया है. इस केंद्र पर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया था, जिसका वीडियो भी सामने आया था.

New Update
BPSC पीटी परीक्षा में गड़बड़ी

BPSC PT परीक्षा रद्द

बिहार लोक सेवा आयोग ने 13 दिसंबर को आयोजित हुई 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द कर दी है. पटना के बापू परीक्षा भवन में आयोजित परीक्षा को आयोग ने रद्द किया है. इस केंद्र पर अभ्यर्थियों ने हंगामा किया था, जिसका वीडियो भी सामने आया था.

रविवार को पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर ने आयोग को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी थी. जिस पर सोमवार को बीपीएससी कार्यालय में विस्तारित रूप से चर्चा की गई थी. आयोग की चर्चा के बाद 3:30 बजे संवाददाता सम्मेलन कर बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने बापू भवन परीक्षा केंद्र पर आयोजित परीक्षा को रद्द करने की जानकारी दी है. अध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही इस केंद्र की परीक्षा की नई तिथि घोषित की जाएगी. 

बापू परीक्षा केंद्र के साथ ही अन्य केन्द्रों पर आयोजित हुई परीक्षा के रिजल्ट को रोका जाएगा.

बापू परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों के हंगामें को लेकर एसएसपी के नेतृत्व में जांच के लिए दो टीम गठित की गई है. जांच टीम ने अब तक 30 लोगों की पहचान की है.

बीपीएससी आयोग को अभ्यर्थियों की ओर से शिकायती ईमेल भी मिले हैं. अभ्यर्थियों ने लिखा है कि दूसरे कमरों से आए उपद्रवी तत्वों ने उन्हें परीक्षा के दौरान डिस्टर्ब किया. इस केंद्र पर 5 हजार से अधिक अभ्यर्थी एक साथ परीक्षा दे रहे थे. केंद्र से परीक्षा के समय का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें परीक्षा के दौरान कुछ शरारती तत्व सुचारू रूप से चल रही परीक्षा में विघ्न डालते हुए नजर आ रहे हैं. इन परीक्षार्थियों ने प्रश्न पत्र समय पर न मिलने को लेकर केंद्र पर हंगामा कर दिया था.

70th BPSC exam 70th BPSC PT exam cancelled patna news