70वीं BPSC PT परीक्षा आज, 412 केंद्रों पर साढ़े चार लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा का आज आयोजन हो रहा है. प्रदेश में 912 केंद्रों पर बीपीएससी पीटी परीक्षा का आयोजन किया गया है. जिसमें चार लाख 80 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे.

New Update
70वीं BPSC PT परीक्षा आज

70वीं BPSC PT परीक्षा आज

70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा का आज (शुक्रवार) आयोजन हो रहा है. प्रदेश में 912 केंद्रों पर बीपीएससी पीटी परीक्षा का आयोजन किया गया है. जिसमें चार लाख 80 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे.

बीपीएससी परीक्षा के केंद्रों पर सुबह 9:30 बजे से एंट्री शुरू हो गई है, जो 11:00 बजे तक होगी. दोपहर 12:00 बजे से 2:00 तक परीक्षा का आयोजन होगा. परीक्षा में अभ्यर्थियों को मार्कर, व्हाइटनर, ब्लेड, इरेज़र, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाना वर्जित है.

बिहार पुलिस ने सभी केंद्रों पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की है. एग्जाम सेंटर के बाहर धारा 144 लगाई गई है. परीक्षा को लेकर पदाधिकारी अलग-अलग केंद्रों पर पेट्रोलिंग कर जायाजा लेंगे. बीपीएससी आयोग के ऑफिस में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से अधिकारी और कर्मी केंद्रों की निगरानी करेंगे. साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने के लिए करीब 30 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने कहा कि किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. अफवाह फैलाने वालों पर बिहार पुलिस की साइबर सेल कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए चार सेट में क्वेश्चन पेपर बनाए गए हैं, इनमें से किसी भी सेट में से परीक्षा ली जाएगी.

परीक्षा के दौरान चोरी करते हुए पकड़े जाने की स्थिति में अभ्यर्थी को 5 वर्षों के लिए आयोग की परीक्षा से निष्कासित किया जाएगा. भ्रामक और अफवाह फैलाने वाले अभ्यर्थियों को 3 वर्ष के लिए आयोग की परीक्षा से वंचित किया जाएगा.

70th BPSC exam 70th BPSC PT exam