70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा आज कर दी गई. इस बार कांतारा फिल्म के लिए अभिनेता ऋषभ शेट्टी को बेस्ट अभिनेता का अवार्ड देने की घोषणा हुई है. 2022 में रिलीज हुई कांतारा फिल्म का चुनाव बेस्ट फिल्म कैटेगरी के लिए भी हुआ है. बेस्ट अभिनेत्री का अवार्ड नित्या मेनन, मानसी पारेक को देने की घोषणा हुई है. नित्या मेनन को तिरुचित्राम्बलम और मानसी पारेख को कच्छ एक्सप्रेस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा.
बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेत्री के लिए नीना गुप्ता, बेस्ट फीचर फिल्म के लिए आट्टम, बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार सूरज बड़जात्या, बेस्ट हिंदी फिल्म गुलमोहर, बेस्ट तमिल फिल्म पोंनियिन सेल्वन 2, बेस्ट मराठी फिल्म वाल्वी, बेस्ट तेलुगू फिल्म कार्तिकेय 2, बेस्ट कन्नड़ फिल्म केजीएफ 2, बेस्ट म्यूजिक विशाल शेखर, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम(ब्रह्मास्त्र), बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह, बेस्ट स्टंट कोरियोग्राफी केजीएफ 2 राष्ट्रिय पुरस्कारों के लिए चयनित हुए हैं.