7th Phase Voting: झारखंड की 3 सीटों का फैसला कल, जानें आखिरी चरण में कहां है वोटिंग

7th Phase Voting: झारखंड में आखिरी चरण में तीन लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे, जहां से कुल 52 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. दुमका और गोड्डा सीट से 19-19 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है.

New Update
झारखंड की 3 सीटों पर वोटिंग

झारखंड की 3 सीटों पर वोटिंग

झारखंड में लोकसभा चुनाव(Jharkhand Loksabha Election) के सातवें और आखिरी चरण में तीन सीटों पर वोटिंग होगी. कल शाम 5:00 बजे के बाद ही दुमका, गोड्डा और राजमहल सीटों पर चुनाव से पहले प्रचार थम गया. इन तीनों सीटों पर 1 जून को वोट डाले जाएंगे. इसके लिए तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी सारी ताकत झोंक दी है. अब कल मतदान से पहले आज डोर टू डोर जाकर वोट मांगे जा रहे हैं. बता दें कि आखिरी चरण तक झारखंड में जनसभाओं का सिलसिला चलता रहा, जिसमें झामुमो नेता कल्पना सोरेन के चुनावी करियर की भी शुरुआत हुई. इस लोकसभा चुनाव में कल्पना सोरेन के साथ सीएम चंपई सोरेन, बाबूलाल मरांडी आदि नेताओं ने ताबड़तोड़ प्रचार किया. राज्यस्तरीय नेताओं के अलावा राष्ट्रस्तरीय नेताओं का भी आना-जाना झारखंड में लगा रहा.

तीन सीटों के लिए डाले जाएंगे वोट

झारखंड में आखिरी चरण में तीन लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे, जहां से कुल 52 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जिसमें दुमका और गोड्डा से सबसे ज्यादा 19-19 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. राजमहल से 14 उम्मीदवारों का फैसला कल होगा. 1 जून को सुबह 7:00 से 5:00 बजे तक राज्य के तीन सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.

दुमका एसटी सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 15,91,061 है, जिसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 7,99,045 और महिला मतदाताओं की संख्या 7,92,010 है. गोड्डा में कुल मतदाता 20,28,154 है, जिसमें पुरुषों की संख्या 10,50,328, महिला मतदाताओं की संख्या 9,77,809 है. राजमहल एसटी सीट पर 17,04,671 मतदाता वोट डालेंगे. जिसमें पुरुष मतदाता 8,51,165 है और महिला मतदाता 8,53,496 है.

गोड्डा लोकसभा सीट से तीन बार के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे मैदान में है उनके सामने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव है. दुमका सीट पर भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के सामने नलिन सोरेन उम्मीदवार है. तो राजमहल में दो बार के झामुमो सांसद विजय हांसदा के सामने भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी चुनाव लड़ रहे हैं.

Jharkhand Loksabha Election 7th Phase Voting last phase voting in Jharkhand Jharkhand 3 seats voting