सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई. इस अहम बैठक में 9 एजेंडों पर मुहर लगी है. सीएम नीतीश कुमार बिहार शीतकालीन सत्र के बाद दिसंबर के पहले हफ्ते में बिहार यात्रा पर निकलेंगे. जिसके लिए कैबिनेट ने 225 करोड़ 78 लाख खर्च करने को मंजूरी दी है. इस यात्रा का नाम ‘महिला संवाद यात्रा’ रखा गया है, जिसे ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित कराया जाएगा. इस संवाद कार्यक्रम के जरिए सीएम महिलाओं से बातचीत करेंगे, उनकी समस्याओं को जानेंगे, साथ ही जीविका दीदीयों से भी रूबरू होंगे. सीएम का यह कार्यक्रम हर जिले में आयोजित होगा, जिसमें मंत्री और प्रभारी मंत्री भी मौजूद रहेंगे.
सीएम नीतीश कुमार ने बैठक में बिहार के अल्पसंख्यक समाज के लोगों के लिए 100 करोड़ से ज्यादा की योजना को मंजूरी दी है. योजना के तहत बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय पटना (मसौढ़ी) अंचल नूर में होगा. योजना के अंतर्गत 560 आवासन क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया जाएगा. जिसके लिए 56,65,42,000 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है. आवासीय विद्यालय का निर्माण भवन निर्माण विभाग द्वारा होगा. मसौढ़ी के अलावा पश्चिमी चंपारण (बेतिया) के चनपटिया अंचल में भी 560 आवासन क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए 50,47,74,000 करोड़ रुपए कैबिनेट ने मंजूर किए हैं.
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों के बच्चों के खाने, जलपान की व्यवस्था, पोशाक की आपूर्ति, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, बच्चों के कपड़ों की धुलाई का काम निर्धारित दरों में जीविका से सेवा लेने को स्वीकृति दी गई है.
कैबिनेट ने पटना-गया रेल खंड में डुमरी हाल्ट पोठही रेलवे स्टेशन के बीच आरओबी के निर्माण के लिए 10921.83 लाख रुपए की स्वीकृति दी है. पथ प्रमंडल लखीसराय में 21.85 किलोमीटर सड़क के मजबूतीकरण के लिए 4491.36 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है. छपरा-बाईपास से छपरा मेडिकल कॉलेज तक फोरलेन निर्माण और पूर्वी एवं पश्चिमी पथ टू लेन निर्माण के लिए 4340.27 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं.
कैबिनेट ने बीएमपी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शहीद परिवारों को मिलने वाली अनुग्रह राशि को बढ़ा दिया है. सरकार ने अनुग्रह राशि को दोगुना किया है. सहायता राशि 11 लाख से 21 लाख रुपए की गई है.