अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर बिहार में राजकीय समारोह का होगा आयोजन

बिहार में पहले अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि एक आम समारोह की तरह आयोजित होती थी. लेकिन अब यह राजकीय कार्यक्रम की तरह आयोजित होगी. शुक्रवार को अटल पार्क में इसकी घोषणा हुई.

New Update
अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की शुक्रवार को पुण्यतिथि है. इस मौके पर देशभर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है. बिहार में भी राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा समेत कई मंत्री भारत रत्न की पुण्यतिथि समझ में शामिल होने पहुंचे. जहां बिहार सरकार की ओर से वाजपेयी जी की पुण्यतिथि को राजकीय समारोह की तरह आयोजित करने का ऐलान किया गया.

बिहार में पहले वाजपेयी जी की पुण्यतिथि एक आम समारोह की तरह आयोजित होती थी. लेकिन अब यह राजकीय कार्यक्रम की तरह आयोजित होगी. शुक्रवार को पुण्यतिथि के अवसर पर अटल पार्क में पुण्यतिथि कार्यक्रम रखा गया. जहां सूबे के अंदर राजकीय समारोह मनाए जाने की घोषणा की गई.

सीएम नीतीश कुमार वाजपेयी जी को लेकर कई बार जिक्र करते हैं कि उन्होंने हमें अपने कैबिनेट में जगह थी और फिर बिहार का मुख्यमंत्री बनाया. उनका काम बहुत अच्छा था. हम आजीवन ही उनका सम्मान करेंगे. मेरा उनसे बहुत लगाव रहा है.

बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त 2018 को हुआ था. अपने राजनितिक कार्यकाल में उन्होंने देश को नई दिशा में ले जाने का महत्वपूर्ण काम किया. भाजपा के शीर्ष नेता ने 1996, 1998 और 1999 में पीएम के रूप में कार्यकाल संभाला.

Bihar NEWS Atal Bihari Vajpayee death anniversary state function of Bihar