सीएम नीतीश कुमार ने तीन दिनों के अंदर दूसरी बार इधर-उधर नहीं जाने की बात दोहराई है. आज पटना में पशुपालन विभाग के कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि दो बार गलती हो गई. अब इधर-उधर नहीं जाएंगे. शुरू से हम लोग साथ थे, जब पार्टी बनाए थे तो साथ थे. हम लोग गड़बड़ कर दिए. इधर-उधर चले गए. बीजेपी से दो बार अलग हो गए, लेकिन अब हम कहीं नहीं जाएंगे. सीएम ने आगे राजद पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह लोग जरा सा गड़बड़ नहीं करता है, बहुत गड़बड़ करता है. अब आ गए हैं तो कहीं नहीं जाएंगे.
सीएम आज पटना के ज्ञान भवन में पशुपालन विभाग की ओर से मत्स्य पालन में ड्रोन के इस्तेमाल को लेकर कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. यहां केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद थे. दोनों की उपस्थिति में सीएम ने फिर से साफ कर दिया कि वह अब एनडीए में ही रहेंगे और आने वाले चुनाव में भी पाला बदलने के लिए नहीं सोचेंगे.
इसके पहले 16 अक्टूबर को सीएम कटिहार में 405.53 करोड़ की लागत से 183 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन करने पहुंचे थे, जहां से उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए राजद के साथ गठबंधन बनाने की भूल को कबूला था. सीएम ने कहा था कि दो बार गलती हुई इधर-उधर चले गए. अब कभी गलती नहीं करेंगे. तेजस्वी यादव को दो बार उप मुख्यमंत्री बनाए, लेकिन गड़बड़ कर दिया. मुसलमान के लिए हम लोगों में बहुत काम किया, अब सबको साथ लेकर चलना है.
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने पहली बार साल 2013 में भाजपा के का साथ छोड़ा था. इसके बाद 2015 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने लालू यादव से हाथ मिलाया और जीत कर सरकार बनाई थी. इस जीत के बाद पहली बार तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम बनाया था. 2017 में तेजस्वी यादव का नाम घोटाला में आने के बाद नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़ लिया और भाजपा के साथ मिलकर सरकार में आ गए. 2022 में उन्होंने फिर इस्तीफा देकर 1 घंटे के भीतर राजद, कांग्रेस और लेफ्ट के साथ सरकार बनाई. इस कार्यकाल में भी तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम बनाया. साल 2024 के जनवरी में फिर से सीएम ने महागठबंधन का साथ छोड़ा और भाजपा के साथ मिलकर सरकार में आए और मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.