पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. जदयू सांसद संजय झा ने पूर्णिया एयरपोर्ट से जल्द ही परिचालन की उम्मीद जताई है. इसके संबंध में उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात भी की. पूर्णिया में दरभंगा की तर्ज पर ही अंतरिम टर्मिनल से विमान के परिचालन को आरंभ करने की मांग सांसद संजय झा ने की है.
संजय झा ने बताया कि उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री से अनुरोध किया है कि जिस तरह दरभंगा में एक अंतिम टर्मिनल का निर्माण कर उड़ान सेवा संचालित की जा रही है. इसी तरह पूर्णिया में भी तत्काल एक अंतिम टर्मिनल का निर्माण कराया जाए, जहां से जल्द ही विमान सेवा शुरू की जा सके.
राज्यसभा सांसद संजय झा ने राजगीर और भागलपुर में भी प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के स्थल की संभाव्यता के अध्ययन के लिए उच्च स्तरीय दल भेजने का अनुरोध किया है. संजय झा ने कहा कि इन दोनों स्थलों पर हवाई अड्डे बन जाने से न केवल बिहार के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी. राजगीर ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के साथ अलग पहचान रखता है .वही भागलपुर की वाणिज्यिक क्षमता ज्यादा है. इन दोनों क्षेत्रों में हवाई संपर्क के महत्व को बिहार सरकार समझ रही है.
उड्डयन मंत्री नायडू ने कहा कि पूर्णिया में रनवे का निर्माण करने संबंधी कई अन्य तैयारियां को पूरा कर लिया गया है.
बता दें कि बिहार सरकार ने 4.57 करोड़ रुपए के अनुमानित लागत से चारदीवारी निर्माण का एक प्रस्ताव एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को भेजा है. स्वीकृति मिलते ही राज्य सरकार चारदीवारी निर्माण काम शुरू कर देगी.