Ajmer Sex Scandal: अजमेर सेक्स स्कैंडल में 32 साल बाद फैसला, कोर्ट ने 6 दोषियों को सुनाई उम्रकैद

Ajmer Sex Scandal: राजस्थान के अजमेर में हुए चर्चित सेक्स स्कैंडल मामले में फैसला आया है. 32 साल बाद इस मामले में कोर्ट ने 6 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है.

New Update
अजमेर सेक्स स्कैंडल

अजमेर सेक्स स्कैंडल

राजस्थान के अजमेर में हुए चर्चित सेक्स स्कैंडल मामले में फैसला आया है. 32 साल बाद इस मामले में कोर्ट ने 6 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. 

पोक्सो कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए छह आरोपियों को दोषी करार दिया. जिला अदालत ने दोषियों पर पांच-पांच लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. आरोपी नफीस चिश्ती,‌ नसीम उर्फ टार्जन, सलीम चिश्ती, इकबाल भाटी, सोहेल गनी, सैयद  जमीन हुसैन को दोषी ठहराया गया है.

इस मामले में कुल 18 आरोपी थे, जिसमें से अब तक 9 आरोपियों को सजा हो चुकी है. एक आरोपी पर कुकर्म के आरोप में अलग से मुकदमा चल रहा है. वही एक आरोपी अब भी फरार है. चार आरोपी अपनी सजा काट चुके हैं.

बता दें कि 1990 से 1992 के बीच अजमेर में यौन शोषण बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था दैनिक नवज्योति में छपी खबर ने देशभर को उस समय हिला कर रख दिया था. खबर के अनुसार करीब 100 स्कूली छात्राओं(जिनकी उम्र 17 से 20 साल के बीच थी) का अश्लील तस्वीरें के जरिए ब्लाकमैल करते हुए यौन शोषण किया गया था. बड़े स्तर पर इसमें कई मशहूर लोगों की बेटियां भी शामिल थीं. जिसमें आईपीएस, आईएएस तक की बेटियां थीं. इस खबर ने नेता, पुलिस प्रशासन, सरकार, धार्मिक संगठनों तक सहम गए थे.

life imprisonment to Ajmer Culprits Ajmer Sex Scandal