बिहार के सभी जूनियर डॉक्टर आज हड़ताल पर, ओपीडी और रूटिंग सर्जरी बंद

आज सुबह 6:00 से शाम 6:00 बजे तक बिहार के सभी सरकारी जूनियर डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार की घोषणा की है. जिस कारण आज ओपीडी और रूटिंग सर्जरी दिनभर बंद रहेगी.

New Update
जूनियर डॉक्टर आज हड़ताल पर

जूनियर डॉक्टर आज हड़ताल पर

मंगलवार को बिहार के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. आज सुबह 6:00 से शाम 6:00 बजे तक जूनियर डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार की घोषणा की है. जिस कारण आज ओपीडी और रूटिंग सर्जरी दिनभर बंद रहेगी. अस्पतालों में सिर्फ इमरजेंसी मरीजों को ही सुविधा मिल पाएगी. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(आईएमए) की ओर से आज देशव्यापी बंद का आवाहन किया गया है. इसमें बिहार आईएमए ने भी समर्थन दिया है.

आईएमए बिहार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, कोलकाता के जूनियर डॉक्टर पिछले 10 दिनों से हड़ताल पर है. कॉलेज कैंपस में ड्यूटी के दौरान दो महीने पहले महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले में अब तक न्याय नहीं मिलने और अस्पताल के डॉक्टरों की सुरक्षा में सुधार नहीं होने से जूनियर डॉक्टर ने हड़ताल की घोषणा की है. कोलकाता में जूनियर डॉक्टर पिछले 10 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं. इन डॉक्टर में से कईयों की हालत खराब बताई जा रही है. कई डॉक्टरों ने रिजाइन दे दिया है. लेकिन पश्चिम बंगाल के सरकार इस पर कोई फैसला नहीं ले रही है.

आईएमए बिहार ने बताया कि आईएमए जूनियर डॉक्टर नेटवर्क और आईएमए मेडिकल स्टूडेंट नेटवर्क ने कोलकाता की जूनियर डॉक्टर के आंदोलन के प्रति एकजुटता दिखाई है. इसी कारण आज 12 घंटे का पूरे देश में मेडिकल कॉलेज में अनशन का फैसला लिया गया. जूनियर डॉक्टरों ने यह साफ कर दिया है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा और सुरक्षा के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जाएंगे, तब तक वह सभी अपने संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे.

Kolkata rape murder case Bihar junior doctor's strike Bihar NEWS