बिहार में पशुओं के लिए एम्बुलेंस सेवा शुरू, CM नीतीश कुमार ने 534 गाड़ियों को दी हरी झंडी

सीएम ने आज पशुओं के लिए एम्बुलेंस सेवा शुरू की है. 534 मोबाइल एंबुलेंस और चिकित्सा कॉल सेंटर का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों के घर तक पशु चिकित्सा उपलब्ध कराना है.

New Update
पशुओं के लिए एम्बुलेंस सेवा

पशुओं के लिए एम्बुलेंस सेवा

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के पशुपालकों को बड़ी सौगात दी है. सीएम ने आज पशुओं के लिए एम्बुलेंस सेवा शुरू की है. सोमवार को सीएम ने मोबाइल पशु चिकित्सा कॉल सेंटर के शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन किया, यहां से 534 मोबाइल एंबुलेंस को हरी झंडी भी दिखाई. इन सभी 534 मोबाइल एंबुलेंस और चिकित्सा कॉल सेंटर का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों के घर तक पशु चिकित्सा उपलब्ध कराना है.

राज्य के बीमार पशुओं को पशु चिकित्सालय तक ले जाने में सरकार मदद मुहैया करा रही है. पशुपालकों को अपने पशुओं को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाने में काफी कठिनाई होती थी, जिसके लिए राज्य के सभी 534 प्रखंडों में एक-एक मोबाइल एंबुलेंस की शुरुआत हुई है. इस प्रयास से दूर इलाकों से बीमार पशुओं को अस्पताल तक लाने में पशुपालकों को राहत मिलेगी. साथ ही समय और पैसे की भी काफी बचत होगी. जो पशु गंभीर अवस्था में हैं, उन्हें तुरंत गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा भी एंबुलेंस से मिलेगी. पशु एंबुलेंस के जरिए पशु विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी होगा.

मोबाइल पशु एंबुलेंस जीपीएस सुविधायुक्त गाड़ी है, जिसमें पशु रोगों की पहचान, पशु चिकित्सा एवं लघु सर्जरी, ऑडियो, विजुअल प्रचार के लिए उपकरणों के साथ पशुओं के चिकित्सा के लिए आवश्यक दवाइयां इत्यादि सुविधा उपलब्ध रहेंगे. इस गाड़ी में एक पशु चिकित्सक, एक पशु चिकित्सा सहायक और एक चालक के साथ परिचारी होंगा.

पशु मोबाइल एंबुलेंस का परिचालन हर कार्य दिवस में सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक होगा. पशुपालकों को सुविधा के लिए कॉल सेंटर में फोन करना होगा, जिसकी स्थापना पटना परिसर में की गई है. कॉल सेंटर में चार पशु चिकित्सकों एवं 12 कॉल सेंटर एग्जीक्यूटिव की व्यवस्था की गई है. पशु एम्बुलेंस का टोल फ्री नंबर 1962 है. कॉल सेंटर मेें टेली मेडिसिन की भी व्यवस्था है. साथ ही एक मोबाइल एप भी विकसित किया गया है, जिसके माध्यम से पशुपालक चिकित्सकों से संपर्क कर सकते हैं.

Bihar NEWS CM nitish kumar news ambulance for animals in Bihar