अमित शाह आज फिर झारखंड दौरे पर, तीन चुनावी सभाओं में लेंगे हिस्सा

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज झारखंड में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. शनिवार को वह सबसे पहले दुमका, इसके बाद देवघर और आखिर में गिरिडीह जिले में जनसभा करेंगे.

New Update
अमित शाह आज फिर झारखंड दौरे पर

अमित शाह आज फिर झारखंड दौरे पर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज एक बार फिर झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. गृह मंत्री शाह राज्य में आज तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. शनिवार को वह सबसे पहले दुमका जिले के गांधी मैदान में जनसभा करेंगे, इसके बाद देवघर जाएंगे और आखिरी जनसभा गिरिडीह जिले में करेंगे.

तय कार्यक्रम के मुताबिक श्री शाह आज सुबह 11:15बजे दुमका जिले के गांधी मैदान में जनसभा करेंगे. इसके बाद वह दोपहर 1:00 बजे देवघर के मधुपुर के बुढ़ई मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. तीसरी जनसभा गिरिडीह जिले के धनवार के डोरंडा मैदान में दोपहर 2:30 बजे से प्रस्तावित है. अमित शाह के अलावा असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी झारखंड के चुनाव सह प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा भी आज राज्य में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे. एक्टर और पॉलिटिशियन मिथुन चक्रवर्ती भी शनिवार को झारखंड में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोटों की अपील करेंगे. इनमें असम सीएम की चुनावी सभा जामताड़ा, धनबाद और बोकारो जिले में प्रस्तावित है. वहीं मिथुन चक्रवर्ती जामताड़ा और दुमका में सभा करेंगे.

बता दें कि झारखंड में पहले चरण में 43 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान हुआ. पहले चरणके शांतिपूर्ण मतदान के बाद दूसरे चरण की तैयारी राज्य में जोरों पर है. 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है, जिसमें कुल 38 सीटों कि उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी. दूसरे चरण की चुनावी तैयारी के लिए कई स्टार प्रचारक लगातार झारखंड पहुंच रहे हैं.

Amit Shah in Jharkhand jharkhand news jharkhand second phase election