पटना के एनआईटी में 19 वर्षीय इंजीनियरिंग की छात्रा ने आत्महत्या कर ली. आंध्र प्रदेश की रहने वाली छात्रा पल्लवी रेड्डी ने शुक्रवार की रात हॉस्टल रूम में फांसी लगा ली. शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे पुलिस को छात्रा के आत्महत्या करने की जानकारी मिली. घटना के बाद देर रात एनआईटी केंपस में छात्रों ने जमकर हंगामा किया. सैकड़ो की संख्या में छात्रों ने जमा होकर एनआईटी डायरेक्टर के आवास के पास नारेबाजी की. इसके बाद पीरबहोर थाने की पुलिस ने किसी तरह समझा कर कैंपस के छात्रों को शांत कराया.
जानकारी के मुताबिक छात्रा के रूम से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है.
छात्रा पल्लवी रेड्डी आंध्र प्रदेश की रहने वाली थी, बीते साल उन्होंने एनआईटी पटना के बीटेक प्रोग्राम में एडमिशन लिया था. पल्लवी के दोस्तों ने बताया कि वह पूरे दिन बिल्कुल ठीक थी. उसके चेहरे पर किसी तरह की परेशानी नहीं थी. रात में उसने अपने कमरे में साथ रहने वाली दो अन्य लड़कियों को खाने भेज दिया और खुद रूम में रुक गई. जब दोनों लड़की मेस से खाना खाकर वापस लौटी तो पल्लवी को फंदे से झूलता हुआ पाया.
एनआईटी में हुई इस घटना पर बिहिटा थानेदार राजकुमार पांडे ने बताया रात 10:30 बजे पुलिस को छात्रा के सुसाइड की जानकारी मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता लगा कि हॉस्टल प्रबंधन छात्रा को अस्पताल लेकर गए हैं. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया है. इधर एनआईटी हॉस्टल की छात्राओं ने कालेज प्रशासन पर मामला दबाने का गंभीर आरोप लगाया है. छात्राओं ने कहा कि पल्लवी के फंदे पर लटके हुए पाए जाने के बाद हॉस्टल की छात्राओं को उनके कमरे में बंद कर दिया गया था. पल्लवी को डॉक्टर के पास ले जाया जा सकता था, उसका पल्स भी नहीं चेक किया गया.