डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का ऐलान, बदल जाएगा बिहार के इस स्टेशन का नाम!

सम्राट चौधरी ने भागलपुर जिले के सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अजगैबीनाथ धाम रखने का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि इसे लेकर नगर परिषद ने सरकार के पास प्रस्ताव भेजा है.

New Update
बदलेगा स्टेशन का नाम

बदलेगा स्टेशन का नाम

बिहार में भी अब स्टेशनों के नाम बदलने की चर्चा तेज हो गई है. डिप्टी और सम्राट चौधरी ने पटना के कार्यक्रम में ऐलान किया कि वह सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलेंगे. सोमवार को सम्राट चौधरी ने भागलपुर जिले के सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अजगैबीनाथ धाम रखने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन का नाम अजगैबीनाथ धाम रखने को लेकर नगर परिषद ने सरकार के पास प्रस्ताव भेजा है, जिसे जल्द ही बिहार सरकार भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय के पास भेजेगा.

सुल्तानगंज के स्थानीय लोग, पंडा समाज और जूना अखाड़ा समिति की ओर से रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग कई सालों से की जा रही थी. नगर परिषद ने अब जाकर इस प्रस्ताव को राज्य सरकार को भेज दिया है.

बता दें कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में सरकार ने कई स्टेशनों के नाम बदले हैं. इन नए स्टेशनों का नाम मुस्लिम नाम पर रखा गया था, जिसे यूपी सरकार ने बदल दिया है. यूपी सरकार ने मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन किया. इसके बाद इलाहाबाद जंक्शन का नाम बदलकर प्रयागराज किया. यूपी के बाद बिहार के बख्तियारपुर स्टेशन का नाम बदलने की भी चर्चा बीते कुछ दिनों से चली आ रही है.

Bihar NEWS Samrat Chaudhary news Sultanganj station name change