BPSC 69वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 475 पदों पर होगी भर्ती

बिहार लोक सेवा आयोग ने 27 नवंबर से 69वीं संयुक्त परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. बीपीएससी ने आवेदन की अंतिम तिथि 6 दिसंबर 2023 तक निर्धारित की है.

New Update
BPSC मुख्य परीक्षा का आवेदन

BPSC 69वीं मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

बिहार लोक सेवा आयोग ने 27 नवंबर से 69वीं संयुक्त परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. 69वीं प्रारंभिक परीक्षा में उतीर्ण होने वाले अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. बीपीएससी ने आवेदन की अंतिम तिथि 6 दिसंबर 2023 तक निर्धारित की है.

69वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले 5299 अभ्यर्थी बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं. 

दिसंबर से जनवरी के बीच में मुख्य परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा. जिसमें कुल 475 पदों को भरा जाएगा. जिसमें सामान्य प्रशासन विभाग बिहार सिविल सेवा (अनुमंडल पदाधिकारी) अधिमान्य उप समिति एवं सामान्य प्रशासन के समक्ष पदाधिकारी, सहायक योजना पदाधिकारी, कर सहायक आयुक्त, सहायक निदेशक, आपूर्ति निरीक्षक, श्रम अधीक्षक, राजस्व अधिकारी इत्यादि के पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

8 दिसंबर तक मुख्य परीक्षा के एप्लीकेशन का एडिट विंडो खुला रहेगा. 

मुख्य परीक्षा के लिए सामान्य या अनारक्षित वर्ग के लिए उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 750 रुपए देने होंगे. वहीं राज्य के एससी, एसटी उम्मीदवारों को और महिलाओं उम्मीदवारों को इस मुख्य परीक्षा के लिए ₹200 का भुगतान करना होगा, दिव्यांग उम्मीदवारों को भी ₹200 का शुल्क मुख्य परीक्षा के आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा. 

30 सितंबर को 69वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसका परिणाम 11 नवंबर 2023 को घोषित किया गया था.

Bihar 69BPSCmains BPSCexam