झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे अरविंद केजरीवाल, जानें संभावित दल के नाम

आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी इस विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरने को तैयार है. महाराष्ट्र और झारखंड में केजरीवाल सहयोगी पार्टियों के लिए प्रचार करने वाले हैं.

New Update
झारखंड में प्रचार करेंगे अरविंद केजरीवाल

झारखंड में प्रचार करेंगे अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी इस विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरने को तैयार है. महाराष्ट्र और झारखंड में अरविंद केजरीवाल सहयोगी पार्टियों के लिए प्रचार करने वाले हैं. खबरों के मुताबिक केजरीवाल विशेष रूप से उद्धव ठाकरे शिवसेना यूबीटी और शरद पवार की एनसीपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. शिवसेना यूबीटी और एनसीपी-एसपी ने महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के लिए उनसे संपर्क किया है. दरअसल केजरीवाल उन विधानसभा सीटों पर प्रचार कर सकते हैं, जहां आप का संगठन मजबूत स्थिति में है.

अरविंद केजरीवाल के अलावा आप के दूसरे बड़े नेता भी इंडिया गठबंधन के घटक दलों शिवसेना-यूबीटी और एनसीपी सपा के लिए प्रचार कर सकते हैं. महाराष्ट्र के अलावा झारखंड में भी केजरीवाल के चुनाव प्रचार की संभावना है. झारखंड में सत्तारूढ़ झामुमो के उम्मीदवारों के लिए दिल्ली के पूर्व सीएम चुनाव प्रचार कर सकते हैं. केजरीवाल झारखंड की उन सीटों पर प्रचार कर सकते हैं जो शहरी इलाके में है. केजरीवाल के साथ हेमंत सोरेन के काफी अच्छा संबंध है. जेल से बाहर आने के बाद हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ अरविंद केजरीवाल के आवास गए थे और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की थी.

हालांकि इन दोनों ही राज्यों में केजरीवाल प्रचार करेंगे या नहीं यह अभी तक फाइनल नहीं है.

महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होने हैं. वहीं झारखंड में दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होंगे. दोनों ही राज्यों के नतीजे 23 नवंबर को जारी होंगे. वहीं पंजाब के चार विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होने वाले हैं, जहां आप के स्टार प्रचारकों की सूची में अरविंद केजरीवाल का नाम शामिल है.

jharkhand news Jharkhand Assembly election Arvind Kejriwal campaign in Jharkhand