झारखंड में दो चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव , 13 और 20 नवंबर को होगी वोटिंग

झारखंड में दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. जिसमें पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी, चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे.

New Update
झारखंड में दो चरणों

झारखंड में दो चरणों चुनाव

चुनाव आयोग ने मंगलवार को झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. झारखंड में दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. जिसमें पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी, चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. 

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि झारखंड में कुल 81 सीटों पर चुनाव होने हैं, जिसके लिए राज्य में 2.6 करोड़ मतदाता है. इस चुनाव में फर्स्ट टाइम वोटरों की संख्या 11.84 लाख है. जिनके लिए 1 लाख 186 पोलिंग स्टेशन है. वहीं 1.14 लाख वोटर 85 वर्ष से उपर है.

झारखंड के 24 जिले और 81 विधानसभा सीटों का टर्म 5 जनवरी 2025 को पूरा हो रहा है. राज्य में 44 सीटें सामान्य है, जबकि 28 एसटी रिजर्व्ड सीट है. राज्य के आदिवासी इलाकों में भी वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. जिनमें पीडब्ल्यूडी और वूमेन मैनेज्ड बूथ भी होंगे.

चुनाव आयोग ने वोटरों को धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत हर चुनाव के लिए गोल्ड स्टैंडर्ड तय कर रहा है. हरियाणा और जम्मू कश्मीर वोटरों का आभार जताते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि जम्मू कश्मीर के जनादेश ने एक नई उम्मीद दी है.

झारखंड में विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया 18-25 अक्टूबर तक चलेगी. नामांकन की जांच 28 अक्टूबर तक होगी, नाम वापसी के लिए 30 अक्टूबर तक का समय दिया गया है. जबकि दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया 22-29 अक्टूबर तक होगी. 30 अक्टूबर तक नामांकन जांच की प्रक्रिया होगी. 1 नवंबर तक नाम वापस लेने की तारीख रखी गई है.

jharkhand news jharkhand election Jharkhand Assembly election Jharkhand Assembly election date