Bangladesh News: बांग्लादेश से 500 लोगों ने की घुसपैठ की कोशिश, BSF ने सभी को वापस लौटाया

Bangladesh News: बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक भारत में घुसपैठ की कोशिश करते हुए पकड़े गए. भारत-बांग्लादेश सीमा मणिकंगज पर बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठ को नाकाम किया.

New Update
बांग्लादेश से घुसपैठ की कोशिश

बांग्लादेश से घुसपैठ की कोशिश

पड़ोसी देश बांग्लादेश में उथल-पुथल मची हुई है, इस हालात के बीच भारत को यह आशंका थी कि बांग्लादेश की ओर से घुसपैठ की कोशिश हो सकती है. यह आशंका बुधवार को सही साबित हुई. बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक भारत में घुसपैठ की कोशिश करते हुए पकड़े गए. भारत-बांग्लादेश सीमा मणिकंगज पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स(बीएसएफ) के जवानों ने घुसपैठ को नाकाम किया.

 बीएसएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि 500 से 600 बांग्लादेशी नागरिक भारत में घुसपैठ की कोशिश करने जा रहे हैं. यह सभी नागरिक खेतों के बीच से भारत में घुसने की फिराक में थे. बीएसएफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बांग्लादेश सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों से बातचीत कर सभी को वापस भेज दिया. बीएसएफ के अधिकारी के मुताबिक बांग्लादेशी नागरिकों का एक बड़ा समूह बुधवार की शाम उत्तर बंगाल के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कई जगहों पर इकट्ठा हुआ था. यह सभी भारत में घुसने की कोशिश में थे, लेकिन बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश,  बांग्लादेशी नागरिक प्रशासन और बीएसएफ कर्मियों की मदद से इन्हें वापस भेज दिया गया है.

भारत में बांग्लादेश के इलाके से कई जगह पर घुसपैठ की कोशिश होने की आशंका है, जिसे ध्यान में रखते हुए मिजोरम के लॉन्गतलाई जिले में बांग्लादेश से लगने वाली सीमा पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. बांग्लादेश में अशांति के मद्देनजर यह पाबंदियां लगाई गई है. यहां सीमा के 3 किलोमीटर के दायरे में शाम 6:00 बजे से सुबह 6:00 तक लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगाई गई है.

मंगलवार को सरकार ने आदेश जारी कर बताया कि इस आदेश का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के तहत कानूनी दंड दिया जाएगा. यह आदेश अगले दो महीने या अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा.

मालूम हो कि पहले भी कई बार पड़ोसी देशों में अशांति के बीच घुसपैठ की कोशिश भारत में हुई है. म्यांमार थाइलैंड और बांग्लादेश से कई बार ऐसी कोशिशें को विफल किया जा चुका है. 

इधर बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस आज रात 8:30 बजे सरकार के सलाहकार के तौर पर शपथ लेंगे. यूनुस आज दोपहर पेरिस से बांग्लादेश पहुंचेंगे. उनके शपथ समारोह में करीब 400 लोगों के हिस्सा लेने की खबर है.

infiltrate from Bangladesh Bangladesh Protest Bangladesh News