पड़ोसी देश बांग्लादेश में बीते महीने बड़े स्तर पर हिंसा देखी गई थी. हिंसा के बाद अब पूरे देश में कई सोशल मीडिया एप्स को बैन किया गया है. बांग्लादेश में लोकप्रिय सोशल मीडिया एप्स इंस्टाग्राम, फेसबुक, टिक टॉक, यूट्यूब पर सरकार ने अस्थाई तौर पर बैन लगाया है. बांग्लादेशी सरकार की तरफ से अभी बैन को लेकर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. मगर टाइम्स ऑफ़ इंडिया और ग्लोबल आईज के रिपोर्ट में सोशल मीडिया बैन को लेकर जानकारी दी है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश में इंस्टाग्राम, टिक-टॉक, यूट्यूब और व्हाट्सएप समेत कई सोशल मीडिया एप अस्थाई रूप से बैन किए गए है. शुक्रवार को ग्लोबल आईज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पूरे देश में सोशल मीडिया साइट्स पर अस्थाई बैन लगाया गया है. बताया गया कि सरकार की ओर से दोपहर 12:00 तक मेटा प्लेटफार्म का नेटवर्क सीमित किया गया और इंटरनेट स्पीड भी काफी स्लो की गई. ताकि वीपीएन का इस्तेमाल करके भी सोशल मीडिया इस्तेमाल न किया जा सके.
बता दें कि बांग्लादेश में आरक्षण के विरोध में कई दिनों से प्रदर्शन चल रहे हैं. पिछले महीने भी प्रदर्शन के दौरान इंस्टाग्राम और फेसबुक पर बैन लगाया गया था. इसके अलावा इंटरनेट और सोशल मीडिया साइट्स पर भी रोक लगाई गई थी. हालांकि सुप्रीम कोर्ट की ओर से आरक्षण पर फैसला आने के बाद प्रदर्शन थोड़ा शांत हो गया था. लेकिन एक बार फिर शुक्रवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू हुए हैं. जिसके बाद देश में कर्फ्यू जैसा माहौल है. ढाका के कई इलाकों में पुलिस और दर्जनों छात्रों के बीच में झड़प भी देखी गई है. पुलिस ने पत्थरबाजी कर रहे प्रदर्शनकारियों को तीतर-बीतर करने के लिए आंसू गैस और स्टोन ग्रेनेड भी धागे.