झारखंड में 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. ऐसे में राज्य में इस दिन बैंक खुले रहेंगे या बंद इस पर असमंजस की स्थिति बनी थी. हालांकि भारतीय रिजर्व बैंक के हॉलिडे लिस्ट में झारखंड मतदान के दिन छुट्टी का उल्लेख किया गया है. 20 नवंबर को झारखंड की 38 सीटों पर मतदान होंगे, जिस कारण इस दिन बैंक बंद रहेंगे. यह फैसला मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए लिया गया है.
झारखंड के अलावा महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में भी चुनाव है. इन राज्यों में भी सभी सरकारी दफ्तरों को बंद रखने का ऐलान किया गया है. हालांकि जिन राज्यों में चुनाव है वहां सीट के आधार पर सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी. पंजाब, उत्तर प्रदेश और केरल में उपचुनाव है. उत्तर प्रदेश के 9 सीटों पर, पंजाब में चार और केरल में एक सीट पर ही 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. 20 नवंबर को महाराष्ट्र चुनाव को ध्यान में रखते हुए बैंक के अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(BSE) को भी बंद रखने का ऐलान किया गया है.
चुनाव के बाद 23 नवंबर को भी बैंक बंद रहेंगे. दरअसल 23 नवंबर को चौथा शनिवार है, जिसके चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी और अगले दिन 24 नवंबर को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में इस हफ्ते तीन दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी.