सूरज रेवन्ना रेड्डी को बेंगलुरु कोर्ट ने दी सशर्त जमानत, हर दूसरे हफ्ते जांच के लिए होना होगा पेश

सोमवार को बेंगलुरु की एक अदालत ने जेडीएस नेता सूरज रेवन्ना रेड्डी को जमानत दे दी है. यौन शोषण मामले में फंसे सूरज रेवन्ना को कोर्ट की ओर से सशर्त जमानत मिली है.

author-image
सौम्या सिन्हा
एडिट
New Update
सूरज रेवन्ना रेड्डी को मिली जमानत

सूरज रेवन्ना रेड्डी को मिली जमानत

सोमवार को बेंगलुरु की एक अदालत ने जेडीएस नेता सूरज रेवन्ना रेड्डी को जमानत दे दी है. सूरज रेवन्ना को कोर्ट की ओर से सशर्त जमानत मिली है. यौन शोषण मामले में फंसे प्रज्वल रेवन्ना रेड्डी के भाई पर पार्टी के पुरुष कार्यकर्ता ने आपप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है.

23 जून को सूरज रेवन्ना रेड्डी को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था.

कोर्ट ने अभियोजनप पक्ष के गवाह शिकायतकर्ता या पीड़ित को धमकाने या प्रभावित नहीं करने, जांच में सहयोग करने, न्यायालय में अपना पासपोर्ट जमा करने, न्यायालय के लिखित अनुमति के बिना राज्य ना छोड़ने जैसे शर्त के साथ जमानत दी है. कोर्ट ने सूरज रेवन्ना रेड्डी को हर महीने दूसरे रविवार को जांच अधिकारी के सामने पेश होने को भी कहा है. बेंगलुरु की कोर्ट ने 2 लाख रुपए के नीजी मुचलके पर सूरज रेवन्ना को जमानत दी है. 

जेडीएस पार्टी के नेता ने सूरज रेवन्ना पर आरोप लगाया था कि 16 जून को उन्होंने अपने फॉर्महाउस पर अप्राकृतिक यौन शोषण किया था. सूरज रेवन्ना के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 377, 342 और 506 के तहत मामला दर्ज किया है.

इन आरोपों का सूरज रेवन्ना ने खंडन करते हुए कहा कि शिकायतकर्ता ने 5 करोड़ रुपए की ठगी के लिए मुझ पर झूठे इल्जाम लगाए हैं. 

Bengaluru court news Suraj Revanna Reddy