पश्चिम बंगाल में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या के मामले में आज भी प्रदर्शन जारी है. सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर छात्रों के साथ भाजपा भी सड़कों पर आ गई है. बुधवार को भाजपा ने बंगाल बंद का आवाहन किया है. सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बंद बुलाया गया, जिसका असर पूरे बंगाल में देखा जा रहा है. जगह-जगह पर भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखी जा रही है. पुलिस ने अब तक कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.
इधर नॉर्थ 24 परगना जिले के भाटापारा में भाजपा नेता की कार पर फायरिंग हुई है. भाजपा नेता प्रियंगु पांडे ने बताया कि टीएमसी के लगभग 50-60 लोगों ने गाड़ी रूकवाई और गाड़ी पर 6-7 राउंड फायरिंग की. 7-8 बम भी फेकें गए. इस घटना में ड्राइवर समेत दो लोगों को गोली लगी है, जिसमें से एक गंभीर रूप से घायल है.
नदिया मंगलबाड़ी चौरंगी में भाजपा-टीएमसी कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए. जहां टीएमसी समर्थकों ने भाजपाइयों पर लाठी-डंडे से हमला किया है. बनगांव और बरसात में प्रदर्शन के दौरान ट्रेनों को रोक दिया गया. इसके अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जगह-जगह पर रोड जाम किया गया है. कोलकाता के टाला ब्रिज और मिदनापुर में ट्रैफिक रोकने के लिए बीच सड़क पर आगजनी की गई.
बीते दिन ही छात्रों ने राज्य सचिवालय नबन्ना तक मार्च निकाला था. इस दौरान पुलिसकर्मी और छात्रों के बीच में भारी झड़प हुई थी. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले, लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया था. बैराकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने वाले प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने जबरन रोक दिया था. इस प्रदर्शन में छात्र और पुलिस दोनों घायल हुए थे. एक पुलिसकर्मी की ईट से चोट लगने के कारण आंखों की रौशनी चली गई. वहीं छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ भाजपा ने आज 12 घंटे का बंद बुलाया.
बंगाल बंद के बीच सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हम ट्रेनी डॉक्टर के लिए न्याय चाहते हैं. लेकिन भाजपा ने आज बंद बुलाया है, वह न्याय नहीं चाहते हैं. वे केवल बंगाल को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर के लिए सिर्फ एक ही सजा है. उसे फांसी पर लटकाना चाहिए.