भागलपुर के एक सरकारी स्कूल में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया. स्कूल में मिड डे मील बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया, जिससे स्कूल प्रिंसिपल समेत तीन लोग झुलस गए.
भागलपुर के नवगछिया के प्राथमिक विद्यालय नासी टोला मदरौनी में मिड डे मील का खाना गर्म करने के दौरान यह हादसा हुआ. सिलेंडर ब्लास्ट हादसे में स्कूल के प्रिंसिपल, रसोईया, असिस्टेंट मास्टर घायल है. घटना के बाद तीनों को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रसोईया सिलेंडर में रेगुलेटर लगा रही थी, इसी दौरान गैस लीक होने से ब्लास्ट हो गया. जिस समय यह ब्लास्ट हुआ उस समय स्कूल में कई बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. गनीमत रही की कोई भी बच्चा उस समय रसोई के आसपास नहीं था, जिससे बच्चों को कोई नुकसान नहीं हुआ.
स्कूल की रसोई में हुआ यह ब्लास्ट इतना भयानक था कि स्कूल की दीवारों में दरार भी आ गई. आधे किलोमीटर दूर तक सिलेंडर ब्लास्ट की आवाज लोगों को सुनाई दी. सिलेंडर ब्लास्ट के बाद भाग कर आसपास के सैकड़ो ग्रामीण स्कूल पहुंचे. स्कूल के दूसरे शिक्षकों ने घटन्स्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को इसकी जानकारी दी. बताया जा रहा है कि स्कूल के प्रिंसिपल इंद्रजीत कुमार को ब्लास्ट में गंभीर चोटे आई हैं. उनके चेहरे और शरीर के कई हिस्से लगभग 15% तक के झुलस गए हैं.