जितिया के दिन बिहार में बड़ा हादसा, अलग-अलग जिलों में डूबने से 49 की मौत

बुधवार को जितिया पर गंगा स्नान के दौरान कई जगहों पर हादसे हुए. बिहार के अलग-अलग जिलों में आस्था की डुबकी लगाने के दौरान 49 लोगों की जान चली गई.

New Update
जितिया के दिन बड़ा हादसा

जितिया के दिन बड़ा हादसा

बिहार में जितिया त्योहार के दिन बड़ा हादसा हुआ है. राज्य के अलग-अलग जिलों में आस्था की डुबकी लगाने के दौरान 49 लोगों की जान चली गई. बुधवार को जितिया पर गंगा स्नान के दौरान कई जगहों पर हादसे हुए, अकेले औरंगाबाद में तालाब में नहाते समय 8 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा चंपारण, सारण, पटना, रोहतास, अरवल, कैमूर में भी डूबने से कई लोगों की जान चली गई. मरने वालों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल है.

औरंगाबाद जिले में अलग-अलग जगह पर तालाब में नहाने के दौरान आठ लोगों की मौत हुई, जिसमें दो महिलाएं 6 बच्चे शामिल है. कैमूर में भी तालाब में नहाने गए पांच लोगों की मौत हो गई. सारण जिले में भी पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई. रोहतास जिले के डेहरी पुल के पास सोन नदी में नहाने के दौरान 13 साल के बच्चे की मौत हो गई. मोतिहारी में मां और बेटी सहित दो अन्य बच्चे स्नान के दौरान डूब गए. वहीं इसी जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में तीन बच्चों के डूबने से मौत हो गई. पटना के बिहिटा थाना क्षेत्र के अमानाबाद हलकोरिया चक गांव में सोन नदी के तट पर मां और 14 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई. इन्हें बचाने के क्रम में तीन अन्य महिलाएं भी डूब गई.

इन घटनाओं के बाद नदी किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गई. कई जगह पर डूबने वाले लोगों को गांव वालों ने कूद कर बचा लिया. मगर कई जगह पर लोगों को बचाने में गांववाले विफल रहे, जिस कारण राज्य में चार दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.

Jitiya day accident in Bihar Bihar NEWS 49 people drowned in Bihar