पितृपक्ष मेले के आखिरी दिन बड़ा हादसा, 2 स्काउट्स और गाइड्स की डैम में डूबने से मौत

पितृपक्ष मेले के आखिरी दिन डैम में गिरने से दो एस्कॉर्ट एंड गाइड की मौत हो गई. एस्कॉर्ट एंड गाइड के 5 कैडेड फल्गु नदी पर बने रबर डैम में बच्चे को बचाने के लिए कूदे थे.

New Update
पितृपक्ष मेले में बड़ा हादसा

पितृपक्ष मेले में बड़ा हादसा

बिहार के गया में आयोजित पितृपक्ष मेला में आज बड़ा हुआ हादसा हो गया. पितृपक्ष मेले के आखिरी दिन डैम में डूबने से दो एस्कॉर्ट एंड गाइड की मौत हो गई. एस्कॉर्ट एंड गाइड के 5 कैडेड फल्गु नदी पर बने रबर डैम में कूदे थे, जिनमें से दो कैडेट की मौत हो गई, एक लापता है और दो कैडेट को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल कैडेट्स को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. गोताखोरों की मदद से चारों कैडेट को बाहर निकाला गया. घटना के बाद मेले में काफी देर तक हड़कंप मच गया.

जानकारी के मुताबिक भीड़ नियंत्रण के लिए देवघाट पर एस्कॉर्ट एंड गाइड के कैडेट तैनात थे. नहाने गए एक बच्चे को बचाने के लिए डैम में कूदे थे, मगर बच्चे को बचाने के क्रम में यह सभी डूबने लगे. लोगों ने बताया कि सीता कुंड में एक बच्चा डूब रहा था जिसे देख पहला स्काउट एंड गाइड डैम में कूद गया. जब वह डूबने लगा तो दूसरा, तीसरा इस तरह से कुल पांच गाइड पानी में कूद गए. जिनमें से तीन लोग ही बच पाए हैं. बचने वालों में नैंसी कुमारी, मनीषा कुमारी और विकास कुमार शामिल है. इसके अलावा बच्चे की भी जान बच गई है. वहीं मृतकों की पहचान 17 वर्षीय रिया कुमारी और 16 वर्षीय आलोक कुमार के रूप में हुई है.

गया के डीएम डॉक्टर त्यागरंजन एसएम ने आपदा के एडीएम और सदर एसडीओ को मृतक के परिजनों को अनुग्रह अनुदान के तहत चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने का निर्देश दिया है.

बता दें कि आज पितृपक्ष मेला का आखिरी दिन है. इस दौरान तीर्थ यात्रियों के साथ-साथ कई जिलों से स्थानीय लोग भी पितरों के मोक्ष की कामना से तर्पण करने पहुंचे हैं. मेले में भीड़ नियंत्रण और यात्रियों की सेवा के लिए स्काउट एंड गाइड के छात्रों को लगाया गया था, जो आज हादसे का शिकार हो गए.

pitripakshmela pitripaksh mela gaya gaya news Pitrupaksha fair Gaya