झारखंड में ग्रामीण और सुदूर जनजातियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री आज उन्हें बड़ी सौगात देने वाले हैं. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन बुधवार को मोरहाबादी मैदान से ग्राम गाड़ी योजना की शुरुआत करने वाले हैं.
विभागों की समीक्षा के दौरान राज्य के ग्रामीण और सुदूर जनजातीय क्षेत्रों में लोगों के आवगमन की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए इस योजना को जल्द शुरू करने का निर्देश दिया था. सीएम के निर्देश के बाद ग्रामीण क्षेत्रों को प्रखंड, अनुमंडल और जिला मुख्यालयों से जोड़ने के लिए इस योजना की शुरुआत की जा रही है. मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना(Gram Gadi Yojana) से दूर दराज के लोगों को सुलभ परिवहन की व्यवस्था मिलेगी.
बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा
योजना के पहले चरण में 250 बसों का संचालन शुरू किया जाएगा. जिसमें वरिष्ठ नागरिक, विद्यालय और महाविद्यालय के विद्यार्थी, दिव्यांग, एचआईवी पॉजिटिव, विधवा और झारखंड आंदोलनकारियों को बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी. इन बसों के संचालन में जो भी खर्च आएगा वह परिवहन विभाग के द्वारा उठाया जाएगा.
झारखंड सरकार ने योजना के तहत रूटों पर बस सुविधा शुरू करने के लिए बस संचालकों को वाहन खरीद पर सब्सिडी देने का निर्णय भी लिया है.
आज ग्राम गाड़ी योजना के शुभारंभ के अलावा मुख्यमंत्री अबुआ आवास योजना का स्वीकृति पत्र भी सौंपेंगे और इसकी किश्त लाभुकों के बीच में डीबीटी के माध्यम से बाटेंगे.
मुख्यमंत्री ग्रामीण गाड़ी योजना हेमंत सोरेन की सरकार में ही शुरू होने वाली थी, लेकिन राजनीतिक माहौल की वजह से योजना धरातल पर शुरू नहीं हो पाई. उसके बाद अब चंपई सोरेन(हेमंत सोरेन पार्ट-2) ने इस योजना को शुरू करने का जिम्मा लिया है.