झारखंड कर्मचारी चयन आयोग(JSSC) ने महिला कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा नियमों में बदलाव किया है. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़ के किलोमीटर और समय को घटा दिया है. पहले महिला अभ्यर्थियों को 30 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी करने का नियम था, जो अब
दरअसल बीते दिन उत्पाद विभाग के कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की फिजिकल टेस्ट में कई अभ्यर्थियों की मौत और तबियत बिगड़ने के बाद हड़काम मच गया था. जिसके बाद JSSC ने यह नियम लाया है. हालांकि पुरुषों के लिए अब भी फिजिकल परीक्षा में पहले जैसे ही नियम है, जिसमें 60 मिनट में 10 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी है.
बता दें कि झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 583 पदों के लिए भर्ती निकली है. जिसके लिए 5,13,832 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा चल रही है. इस दौरान राज्य के कई सेंटरों पर अभ्यर्थियों की तबीयत खराब हो गई थी. वहीं अब तक छह अभ्यर्थियों की इस दौड़ के कारण मौत भी हो गई है. उत्पाद सिपाही परीक्षा में जनरल केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 237 वैकेंसी है. एससी के 148 पद, एसटी के लिए 57, बीसी के लिए 50, ईबीसी के लिए 32 और ईडब्ल्यूएस के लिए 59 पद रिजर्व्ड है.