Bihar 4th Phase Voting: शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा समस्तीपुर में वोटिंग, सबसे पीछे रहा मुंगेर

Bihar 4th Phase Voting: शाम 5:00 बजे तक बिहार के 5 सीटों पर वोटिंग हुई. जिसमें समस्तीपुर में सबसे ज्यादा 56.36% वोट डाले गए है और सबसे कम मुंगेर में वोटिंग हुई है.

New Update
समस्तीपुर में सबसे ज्यादा वोटिंग

समस्तीपुर में सबसे ज्यादा वोटिंग

बिहार की 5 सीटों पर चौथे चरण में चुनाव खत्म हो चुके हैं. शाम 5:00 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग बिहार के समस्तीपुर जिले में हुई है और सबसे पीछे भाजपा प्रत्याशी ललन सिंह रहे है. ललन सिंह के जिले मुंगेर में सबसे कम वोटिंग हुई है.

चीफ इलेक्टरल ऑफीसर, बिहार की तरफ से जारी किए गए प्रतिशत के अनुसार समस्तीपुर में सबसे ज्यादा 56.36% वोट डाले गए हैं. जिसके बाद उजियारपुर में 54.93%, दरभंगा में 54.28%, बेगूसराय में 54.08% और मुंगेर में सबसे कम 51.44% वोटिंग हुई है. कुल मिलकर चौथे चरण में बिहार में 54.14% वोट डाले गए हैं.

GNdS3VSXIAAP_mk

चौथे चरण में समस्तीपुर में लोजपा उम्मीदवार शांभवी का मुकाबला कांग्रेस के सन्नी हजारी से हुआ. उजियारपुर में भाजपा उम्मीदवार नित्यानंद राय का मुकाबला राजद उम्मीदवार आलोक मेहता से हुआ. बेगूसराय में भाजपा के गिरिराज सिंह उम्मीदवार है, जिनके सामने भाकपा(माले) के अवधेश राय उम्मीदवार बनाए गए है. मुंगेर में भाजपा के दिग्गज नेता ललन सिंह का सामना राजद उम्मीदवार और गैंगस्टर अशोक महतो की बीवी अनीता महतो से हुआ. वहीं दरभंगा में एनडीए से गोपाल जी ठाकुर और राजद से ललित यादव उम्मीदवार है.

इन पांच सीटों पर कुल 95 लाख 83 हजार 662 मतदाता ने वोट डाले, जिनमें से 50 लाख 49 हजार 656 पुरुष और 45 लाख 33 हजार 813 महिला मतदाता शामिल थे. जबकि थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या चौथे चरण में 193 रही. चौथे चरण में 5 सीटों पर मतदान के लिए कुल 9447 मतदान केंद्र बिहार में बनाए गए थे, जिनमें शहरी क्षेत्र में 1532 और ग्रामीण इलाकों में 7915 मतदान केंद्र बनाए गए थे. 32 पिंक बूथ भी महिला मतदाताओं के लिए बनाए गए थे.

Bihar loksabha election 2024 bihar 4th phase voting Election Commission of Bihar Begusarai voting percentage