बिहार: शिक्षा विभाग के कैलेंडर पर वार, हिंदू छुट्टियां घटीं, मुस्लिम छुट्टियां बढ़ीं

सोमवार को शिक्षा विभाग ने छुट्टियों का नया कैलेंडर जारी किया है. कैलेंडर में हिंदू की छुट्टियों को कम कर दिया गया है, मुसलमानों को ईद और मुहर्रम पर छुट्टियां बढ़ा कर दी गई है.

New Update
नीतीश-तेजस्वी की सरकार पर आरोप

नीतीश-तेजस्वी की सरकार पर आरोप

बिहार का शिक्षा विभाग एक बार फिर से सियासी कटघरे में खड़ा हो गया है. शिक्षा विभाग में बीते दिन सोमवार को छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया गया. नए कैलेंडर के जारी होने के बाद हिंदू और मुसलमान की छुट्टियों को लेकर नीतीश सरकार घिर चुकी है.

बिहार सरकार के 2024 के कैलेंडर में महाशिवरात्रि, जन्माष्टमी और रक्षाबंधन जैसे त्योहारों पर मिलने वाली छुट्टियां को हटा दिया गया है.

सोमवार को जारी कैलेंडर में इस बार कई बदलाव किए गए हैं. गर्मी की छुट्टी को 20 से बढ़कर 30 दिनों का कर दिया गया है. लेकिन इस छुट्टी के दौरान शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को स्कूल में रोज की तरह आने के लिए आदेश दिया गया हैं. नए कैलेंडर में दिवाली में एक दिन, छठ में तीन दिनों की छुट्टी की गई हैं. होली के मौके पर दो दिन की छुट्टी और दुर्गा पूजा के मौके पर 3 दिनों की छुट्टी रहेगी. वही तीज और जितिया में छुट्टी को इस बार खत्म कर दिया गया है. मजदूर दिवस के मौके मिलने वाली छुट्टी को भी रद्द कर दिया गया है. गांधी जयंती की छुट्टी भी अब स्कूलों में नहीं दी जाएगी. 

ईद और बकरीद के मौके पर तीन-तीन दिनों की छुट्टियों को नए कैलेंडर में दिखाया गया है. साल 2023 में ईद के मौके पर एक दिन छुट्टी थी. मोहर्रम की भी छुट्टियों  को 2 दिन के लिए बढ़ाया गया है.

बिहार सरकार का नया कैलेंडर
शिक्षा विभाग का नया कैलेंडर

सबसे ज्यादा परेशानी के बाद इसमें शिक्षकों के लिए है. नए कैलेंडर के अनुसार 2024 में 60 दिनों की छुट्टियां रहेगी. जिसमें से 38 दिन शिक्षकों को स्कूल आना होगा. उन्हें बस 22 दिनों की छुट्टी मंजूर की गई है. 

नए कैलेंडर जानी होने के बाद अब सियासत भी शुरू हो गई है. शिक्षकों ने भी नए कैलेंडर का जमकर विरोध किया है. भाजपा के अश्विनी कुमार चौबे ने नीतीश-तेजस्वी सरकार पर तुष्टिकरण की राजनीती करने का अओप लगाया है. अपने एक्स हैंडल पर अश्विनी चौबे ने लिखा है- "तुष्टिकरण के सरदार-बिहार के कुर्सी कुमार" एकबार फिर चाचा-भतीजे की सरकार का हिंदू विरोधी चेहरा सामने आया. एक तरफ स्कूलों में मुस्लिम पर्व की छुट्टी बढ़ाई जा रही हैं, वहीं हिंदु त्योहारों में छुट्टियां खत्म की जा रही हैं. लानत है वोटबैंक के लिए सनातन से घृणा करने वाली सरकार को.

Bihar bihareducationdepartment calendarwar