बिहार उपचुनाव: पीके के खेला से तेजस्वी बाहर, भाजपा-जदयू की जीत का औपचारिक ऐलान बाकी

प्रदेश की चार विधानसभा सीटों में से तीन पर एनडीए को जीत का स्वाद मिला है, तो वहीं एक पर भाजपा ने बाजी मारी है. चारों सीटों से इंडिया गठबंधन और पीके की पार्टी का सुपड़ा साफ़ हो गया है.

New Update
भाजपा-जदयू की जीत

भाजपा-जदयू की जीत

बिहार विधानसभा उपचुनाव के नतीजों की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है. प्रदेश की चार विधानसभा सीटों में से तीन पर एनडीए को जीत का स्वाद मिला है, तो वहीं एक पर भाजपा ने बाजी मारी है. इन चारों सीटों से इंडिया गठबंधन में शामिल राजद, भाकपा माले और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की नई पार्टी का सुपड़ा बिल्कुल साफ हो गया है. रामगढ़, बेलागंज, इमामगंज और तरारी सीट पर एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. हालांकि जीत की औपचारिक घोषणा अब तक नहीं हुई है. मगर काउंटिंग हाॅल के बाहर समर्थकों के बीच होली खेली जा रही है.

तरारी विधानसभा सीट से भाजपा के विशाल प्रशांत की जीत हुई है. यहां सभी राउंड की गिनती पूरी हो गई है, जिसमें विशाल प्रशांत ने भाकपा माले के राजू यादव को 11021 के अंतर से हरा दिया है. विशाल प्रशांत को यहां 79155 वोट मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर राजू यादव को 68143 वोट मिले. तरारी में तीसरे नंबर पर जन सुराज की उम्मीदवार किरण सिंह रही.

रामगढ़ विधानसभा सीट में 11वें राउंड के रुझान सामने आए हैं. भाजपा प्रत्याशी अशोक सिंह यहां पहले नंबर पर है. इन्हें यहां 61910 वोट मिले. जबकि दूसरे नंबर पर बसपा के सतीश यादव हैं, जिन्हें 60133 वोट मिले हैं. तीसरे नंबर पर राजद के अजीत सिंह रहे, जिन्हें 35598 वोट मिले हैं और चौथे नंबर पर पीके की पार्टी के सुशील कुशवाहा रहें, जिन्हें 6487 वोट मिले हैं. एक समय इस सीट पर बसपा प्रत्याशी ने सबसे आगे आकर तमाम पार्टियों को चौंका दिया था. यहां कांटे की टक्कर के बीच भाजपा प्रत्याशी को जीत हासिल हुई है. 

बेलागंज में दसवें राउंड के रुझान के मुताबिक जदयू की मनोरमा देवी यहां आगे चल रही हैं. उन्हें यहां 65671 वोट मिले हैं. राजद के विश्वनाथ कुमार सिंह को यहां 47144 वोट मिले और जन सुराज के मोहम्मद अमजद को 16523 वोट मिले. इस सीट पर मनोरमा देवी की जीत लगभग तय मानी जा रही है.

इमामगंज से भी 11वें राउंड का रुझान सामने आया, जिसमें केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की बहू और हम प्रत्याशी दीपा मांझी सबसे पहले नंबर पर रहीं. उन्हें यहां 45523 वोट मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर राजद प्रत्याशी रोशन कुमार मांझी 416151 वोट के साथ रहें. तीसरे नंबर पर जन सुराज के उम्मीदवार जितेंद्र पासवान 32902 वोट के साथ रहें.

Bihar by election Bihar NEWS Bihar by election result