मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को जहानाबाद पहुंचे. यहां सीएम ने करीब 100 करोड़ रुपए के लागत की कई परियोजनाओं की शुरुआत की. जहानाबाद दौरे के दौरान सीएम ने यहां सदर प्रखंड के कल्पा गांव का दौरा किया. सीएम सबसे पहले पटना-गया मुख्य मार्ग एनएच 83 पर बन रहे फ्लाईओवर ब्रिज और एनएच का निरीक्षण करने पहुंचे. इसके बाद कल्प में करीब ढाई करोड़ रुपए के लागत से बने पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन और सरकारी पोखरा का निरीक्षण किया. इस गांव से ही जिले की कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास सीएम ने किया. इस दौरान पंचायत के लोगों में काफी उत्साह देखा गया.
पंचायत सरकार भवन का निर्माण अत्याधुनिक तरीके से कराया गया है, जिसमें सोलर लाइट और बिजली से संचालित लाइट्स भी लगाए गए हैं. डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा भी पंचायत भवन में दी गई है. इस भवन को पंचायती राज विभाग के द्वारा 9 करोड़ रुपए की लागत से बनवाया गया है. जिले में कुल आठ पंचायत भवनों को सीएम ने पंचायत के हवाले किया.
इसके अलावा सीएम ने सदर प्रखंड के कल्पा के अलावा हुलासगंज प्रखंड के मोरगांव, मखदुमपुर प्रखंड के डकरा, सोल्हंडा एवम जमनगंज, काको प्रखंड के अमथुआ इत्यादि के पंचायत सरकार भवनों का उद्घाटन किया.
3 करोड़ 32 लाख रुपए की लागत से बने पंचायत संसाधन केंद्र का भी सीएम ने आज उद्घाटन किया. जहानाबाद के कल्पा पंचायत में 19 करोड़ रुपए के लागत से तालाब के जीर्णोधार का काम कराया गया है. तालाब के दो तरफ से ब्लॉक पथ का निर्माण, पौधारोपण इत्यादि कराया गया है. ग्रामीण विभाग के द्वारा 4.70 करोड़ रुपए की लागत से जिले में नवनिर्मित अनुसूचित जाति एवं जनजाति सह महिला थाना भवन का उद्घाटन और 15.5 करोड़ रुपए से जहानाबाद जिले में 150 महिला सिपाही बैरक, अभियोजन भवन प्रक्षेत्रीय जिला प्रोबेशन कार्यालय भवन सहित कुल 11 पुलिस भवनों का भी सीएम ने शिलान्यास किया.
कल्प पंचायत में सीएम ने जीविका, उद्योग विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के द्वारा लगे स्टाल का भी निरीक्षण किया. यहां विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को भी सीएम ने लाभ दिया.