BJP के कारण परेशान रहते हैं बिहार CM, अखिलेश सिंह ने ब्लैकमेलिंग का भी लगाया आरोप

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा सहयोगी पार्टियों को ब्लैकमेल करती हैं. उन्होंने कहा कि बिहार सीएम नीतीश कुमार भी परेशान रहते हैं.

New Update
परेशान रहते हैं बिहार CM

परेशान रहते हैं बिहार CM

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा है. अखिलेश सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा सहयोगी पार्टियों को ब्लैकमेल करती हैं. उन्होंने कहा कि बिहार सीएम नीतीश कुमार भी परेशान रहते हैं. कोई भी पार्टी को भाजपा के साथ रहने में मुश्किल तो होगी.

दरअसल मणिपुर में जारी हिंसा के बीच भाजपा सरकार से सहयोगी पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी(NPP) ने अपना समर्थन वापस ले लिया है. जिस पर बिहार में भी सियासत सुलगने लगी है. इधर झारखंड विधानसभा चुनाव में बिहार के सीएम नीतीश कुमार प्रचार के लिए नहीं पहुंचे, इस पर भी अखिलेश सिंह ने निशाना भाजपा को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार क्या जाएंगे, वह भी जानते हैं अंदर-अंदर कितना दुखी होंगे. यह वही बता सकते हैं. 23 तारीख का सबको बेसब्री से इंतजार है. उपचुनाव में बिहार के चारों सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी ही जीत रहे हैं.

इधर बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं, जिस पर अखिलेश सिंह ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो चुकी है. कोई पठन-पाठन का काम राज्य में नहीं हो रहा है. यही बिहार लोगों को शिक्षित करने के लिए जाना जाता था, नालंदा जैसे विश्वविद्यालय में दुनियाभर से लोग पढ़ने आते थे. दुनियाभर के लोगों के बीच बिहार की क्या स्थिति है, देखिए.

 

Congress Akhilesh Singh allegations on BJP bihar political news Bihar NEWS