Bihar: जिलों में मध्य निषेध विभाग की तरफ से नशा मुक्ति हाफ मैराथन का आयोजन

बिहार सरकार के कला संस्कृति युवा विभाग और उत्पाद एवं मध्य निषेध विभाग की ओर से आज राज्य के अलग-अलग जिलों में नशा मुक्ति हाफ मैराथन का आयोजन किया गया.

New Update
पूर्णिया में हाफ मैराथन का आयोजन

पूर्णिया में नशा मुक्ति हाफ मैराथन का आयोजन

गुरुवार को बिहार के अलग-अलग जिलों में मध्य निषेध विभाग की तरफ से नशा मुक्ति हाफ मैराथन का आयोजन किया गया. मैराथन का आयोजन बिहार के सिवान, मुंगेर, समस्तीपुर, सहरसा, पूर्णिया इत्यादि जिलों में हुआ. मैराथन में प्रतिभागियों ने नशा मुक्ति के लिए लोगों के बीच में जागरूकता फैलाने के लिए दौड़ लगाई.

Advertisment

बिहार सरकार के कला संस्कृति युवा विभाग और उत्पाद एवं मध्य निषेध विभाग की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग हर जिलों में सैकड़ो धावकों ने दौड़ लगाई है. दौड़ में महिला प्रतिभागियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

मैराथन के प्रतिभागी
मैराथन के प्रतिभागी

दौड़ का मुख्य उद्देश्य राज्य में नशा छोड़ने के लिए लोगों के बीच में प्रचार-प्रसार करना है.

मुंगेर जिला में 5 किलोमीटर तक मिनी मैराथन का आयोजन किया गया था जिसमें कई युवाओं ने नशा मुक्ति के लिए दौड़ लगाई. मैराथन से लोगों के बीच में नशा छोड़ कर स्वस्थ जीवन जीने के लिए एक संदेश भेजा गया. जिलों में मैराथन दौड़ के बाद प्रतिभागियों के बीच में पुरस्कार का भी वितरण किया गया. 

आने वाले 26 नवम्बर को राज्य में नशा मुक्ति दिवस मनाया जाने वाला है. 

Bihar Samastipur Siwan biharnews munger jamui #purnia saharsa