बिहार सरकार के कर्मचारियों को 2025 में मिलेंगी 40 छुट्टियां, कैलेंडर जारी

नीतीश सरकार ने 2025 के छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है, जिसमें कर्मियों को कुल 40 छुट्टियां मिली है. यह साल 2024 से 4 ज्यादा है. कर्मियों को 16 सामान्य अवकाश, 21 सार्वजनिक अवकाश मिलेंगे.

New Update
कर्मचारियों को छुट्टियां

कर्मचारियों को छुट्टियां

बिहार के सरकारी कर्मचारियों के लिए अगले साल का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. नीतीश सरकार ने 2025 के छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है, जिसमें कर्मियों को कुल 40 छुट्टियां मिली है. यह साल 2024 से 4 ज्यादा है. बिहार सरकार ने कैलेंडर में सामान्य अवकाश 16, सार्वजनिक अवकाश 21 और ऐच्छिक अवकाश 22 विकल्पों में से तीन छुट्टियां चुनने की अनुमति, विशेष छुट्टी 1 अप्रैल शामिल है. 

गुरु गोविंद सिंह की जयंती के लिए 6 जनवरी और 27 दिसंबर 2 दिन की छुट्टियां घोषित है. बसंत पंचमी के लिए 3 फरवरी, संत रविदास जयंती 12 फरवरी, शब ए बारात 14 फरवरी, महाशिवरात्रि 26 फरवरी, सम्राट अशोक अष्टमी 5 अप्रैल, महावीर जयंती 10 अप्रैल, वीर कुंवर सिंह जयंती के लिए 23 अप्रैल को छुट्टियां दी गई है. बुद्ध पूर्णिमा के लिए 12 मई, 15 अगस्त चेहल्लुम, 29 दिसंबर दुर्गा पूजा, 23 अक्टूबर चित्रगुप्त पूजा के लिए छुट्टी है. 

सार्वजनिक अवकाश में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, 14 15 मार्च होली, बिहार दिवस 22 मार्च, ईद 31 मार्च, रामनवमी 6 अप्रैल, 18 अप्रैल गुड फ्राइडे, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, दुर्गा पूजा 30 सितंबर-1 अक्टूबर, दीपावली 22 अक्टूबर, छठ पूजा 27-28 अक्टूबर और क्रिसमस के लिए 25 दिसंबर को अवकाश घोषित है. ऐच्छिक अवकाश में 1 जनवरी को नए साल, 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 24 जनवरी कर्पूरी ठाकुर जयंती इत्यादि शामिल है.

बता दें कि 2025 में बिहार सरकार ने कुल 36 छुट्टियां घोषित की थी. इनमें 15 सामान्य अवकाश, 17 सार्वजनिक अवकाश और 20 में से 3 ऐच्छिक अवकाश शामिल थे.

Nitish Kumar News bihar government's holiday calendar Bihar NEWS