New Update
/democratic-charkha/media/media_files/YtCzku534blSh3R6iVxU.webp)
छुट्टी के लिए आया नया नियम
छुट्टी के लिए आया नया नियम
बिहार में सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ा आदेश जारी किया गया है. छुट्टी के लिए सरकारी कर्मचारियों को अगले महीने से ऑनलाइन आवेदन देना होगा. 16 अगस्त से छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन ही राज्य में मान्य होगा. सैलरी भी अब ऑनलाइन अटेंडेंस के आधार पर ही कर्मचारियों को मिलेगी.
इस नए आदेश को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंद्र ने सभी जिलाधिकारी, पुलिस मुख्यालय और विभागों के प्रमुखों को पत्र भेजा है. पत्र के अनुसार अब से कर्मचारियों की हाजिरी ऑनलाइन दर्ज की जाएगी. कर्मचारियों के सभी रिकॉर्ड्स ऑनलाइन मौजूद होंगे.
बिहार सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी सरकारी विभागों को निर्देश दिया है कि वह अपने सभी कर्मचारियों का डाटा हुमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर अपलोड कर दें. इसी पोर्टल पर कर्मचारियों को 16 अगस्त से छुट्टी के लिए आवेदन करना होगा. आवेदन की स्वीकृति भी ऑनलाइन तरीके से ही होगी. 1 सितंबर से छुट्टी के आधार पर ही कर्मचारियों को सैलरी भी दी जाएगी. इस नई व्यवस्था के लागू होने से अब ड्यूटी से गायब रहने वाले कर्मियों पर सरकार नकल कसने की तैयारी में है.
बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी 5 एक्टिव 2023 में हुमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम योजना के दूसरे चरण की शुरुआत की गई थी. इसके तहत 5 मॉडल्स को लाइव किया गया है, लीव मैनेजमेंट मॉडल भी इसका एक महत्वपूर्ण सिस्टम है. जिसका इस्तेमाल राज्य के सभी नियमित कर्मचारियों को किसी भी छुट्टी स्वीकृति के लिए किया जाना है.