बिहार सरकार ले रही नए विमान और हेलीकॉप्टर, अब VVIP लोगों को यात्रा में नहीं होगी परेशानी

नीतीश सरकार वेट लीज प्रक्रिया के जरिए एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर बिहार लाएगी. माना जा रहा है कि इसी महीने हेलीकॉप्टर और एयरक्राफ्ट आ जाएंगे. इनसे राज्य के वीवीआईपी लोगों को सफर करने में आसानी होगी.

New Update
बिहार में VVIP के लिए हेलिकॉप्टर

बिहार में VVIP के लिए हेलिकॉप्टर

बिहार के वीवीआईपी लोगों के लिए नीतीश सरकार नई सुविधा लाने जा रही है. इस नई सुविधा से राज्य के वीवीआईपी अब हवाओं में सफर करेंगे. दरअसल राज्य सरकार ने नए एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर लेने की तैयारी की है, जिसके लिए कैबिनेट विभाग ने सभी तैयारियां को पूरा कर लिया है. नीतीश सरकार वेट लीज प्रक्रिया के जरिए एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर बिहार लाएगी. माना जा रहा है कि इसी महीने हेलीकॉप्टर और एयरक्राफ्ट आ जाएंगे.

इनसे बिहार सीएम नीतीश कुमार सहित अन्य वीवीआईपी लोगों को उड़ान भरने में आसानी होगी. दरअसल राज्य में पहले एक ही हेलीकॉप्टर से लोगों को उड़ान भरना पड़ता था, जो की महज 6 सीटर था. एक हेलीकॉप्टर होने के कारण कई बार दिक्कतें होती थी. इसके अलावा बिहार सरकार का प्लेन भी काफी पुराना हो चुका है. जिस कारण राज्य सरकार ने नए एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर को लीज पर लेने का प्लान बनाया. प्लान के मुताबिक वेट लीज पर बिहार में एक-एक हेलीकॉप्टर और एयरक्राफ्ट लाए जाएंगे.

सरकार ने तय किया है कि वेट लीज का करार 1 साल का होगा. अगर सेवा संतोषजनक रहती है तो करार को आगे बढ़ाया जाएगा. 8 से 10 सीटर वाला एयरक्राफ्ट का लीज केवल एक साल होगा और 7 से 8 सीटर वाला हेलीकॉप्टर 5 साल के लिए लीज पर लिया जाएगा. इसके साथ ही एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर दोनों वीआईपी और वीवीआईपी सफर के हिसाब के होने चाहिए. जिससे देशभर में हवाई यात्रा की जा सके.

मौजूदा समय में बिहार सरकार हेलीकॉप्टर और एयरक्राफ्ट भाड़े पर लेती है, जो सरकार को काफी महंगा पड़ता है. इसके अलावा कई बार इसमें परेशानियां भी होती हैं. जैसे सीएम की यात्रा के दौरान मंत्रियों को हेलीकॉप्टर नहीं मिल पाता है. इन समस्याओं से निजात पाने के लिए सरकार एक हेलिकॉप्टर और एक एयरक्राफ्ट ले रही है.

Bihar NEWS bihar government bihar government buying helicopters VVIP people of bihar