बिहार में अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के लिए बिहार सरकार लगातार तत्पर नजर आ रही है. राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा इसके लिए कई कड़े कानून और कार्रवाई के निर्देश देते हुए नजर आते है. इस कड़ी में उन्होंने कहा कि बालू मित्रों की जल्द शुरुआत होगी और इसके लिए जल्दी ही पोर्टल भी शुरू किया जाएगा. भोजपुर और पटना सहित कई जिलों के अवैध बालू कारोबारियों को चिन्हित किया गया है. जो अधिकारी माफिया के साथ मिलकर सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बालू खनन में शामिल पुलिस अधिकारी और थाना प्रभारी पर भी कार्यवाही की जाएगी. जिस थाने के अंतर्गत अवैध बालू खनन होगा, वहां थाना प्रभारी अगर इसका समर्थन करते हुए पाए जाते हैं तो उनकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. ट्रैकों या वाहनों में भीगा बालू लोड नहीं किया जाएगा अगर ऐसा होता है तो कार्रवाई होगी. वैध तरीके से बालू कारोबार करने वाले कारोबारियों को अनावश्यक परेशान नहीं किया जाएगा.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वैध कारोबार करने वालों को कोई अधिकारी परेशान करें, तो वह इसकी सूचना विभाग को दें. अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.