बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह सीढ़ियों से गिरीं, ICU में भर्ती, हाथ-पैर में फ्रैक्चर

बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह आज पुर्णिया में सीढ़ियों से गिर गई, जिसके बाद उनके पैर और हाथ में फ्रैक्चर हो गया है. दुर्घटना के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

New Update
लेसी सिंह सीढ़ियों से गिरीं

लेसी सिंह सीढ़ियों से गिरीं

बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेसी सिंह आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं. शनिवार को पूर्णिया में एक स्कूल के निरीक्षण के दौरान वह सीढ़ियों से गिर गईं, जिसके बाद उनके पैर और हाथ में फ्रैक्चर हो गया है. दुर्घटना के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर उनकी देखरेख कर रहे हैं.

खबरों के मुताबिक लेसी सिंह प्रभारी मंत्री विजय चौधरी के साथ एक स्कूल में स्मार्ट क्लास भवन निरीक्षण कर रही थीं. इसी दौरान वह सीढ़ियों से फिसल गईं. पूर्णिया के लाइन बाजार के एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने फोन पर लेसी सिंह का हाल-चाल जाना है. इधर मंत्री सिंह के दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद उनके समर्थकों का अस्पताल के बाहर जमावड़ा लगा हुआ है. वहीं जदयू के कई नेता और आला अधिकारी भी अस्पताल में मौजूद हैं.

लेसी सिंह पुर्णिया के धमदाहा विधानसभा से विधायक हैं और वर्तमान में जदयू कोटे से बिहार सरकार में उपभोक्ता संरक्षण मंत्री हैं. उन्हें सीएम के करीबियों में से गिना जाता है. इसके अलावा सीमांचल और कोसी के इलाके में वह आयरन लेडी के तौर पर भी मशहूर हैं.

Bihar NEWS Leshi Singh accident Leshi Singh in ICU