बिहार सरकार इन बच्चों को देगी लैपटॉप और एक लाख रुपए नकद, जानें पूरी जानकारी

बिहार बोर्ड के इंटर और मैट्रिक के 75 टॉपर्स को मेधा दिवस के दिन दिया जाएगा. बोर्ड परीक्षा का बेहतरीन आयोजन करने वाले जिले के अधिकारियों जैसे डीएम और डीईओ को भी सम्मान मिलेगा.

New Update
बच्चों को लैपटॉप और एक लाख रुपए नकद

बच्चों को लैपटॉप और एक लाख रुपए नकद

बिहार सरकार राज्य के बच्चों को लैपटॉप और 1 लाख रुपए कैश देगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(बीएसईबी) ने इसकी घोषणा की है. दरअसल बीएसईबी जल्द ही अपने मेधा विद्यार्थियों को सम्मानित करेगा, जिसके तहत कैश प्राइज और लैपटॉप दिया जाएगा. यह सम्मान उन बच्चों को मिलेगा जिन्होंने 2024 बोर्ड एग्जाम में टॉपर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया है.

बिहार बोर्ड के इंटर और मैट्रिक के 75 टॉपर्स को मेधा दिवस के दिन यह सम्मान देगा. बोर्ड परीक्षा का बेहतरीन आयोजन करने वाले जिले के अधिकारियों जैसे डीएम और डीईओ को भी सम्मानित किया जाएगा. मेधा दिवस के मौके पर बिहार बोर्ड के तीनों संकायों (वाणिज्य, कला और विज्ञान) और मैट्रिक के वार्षिक परीक्षा में पहला स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को 1 लाख रुपए कैश और लैपटॉप से सम्मानित किया जाएगा. मैट्रिक परीक्षा में पूरे राज्य में 51 टॉपर्स ने जगह बनाई थी. इंटर के तीनों संकायों में टॉप फाइव में 24 बच्चे शामिल हैं.

3 दिसंबर को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिन के मौके पर मेधा दिवस आयोजित किया जाएगा. इस दिन मैट्रिक परीक्षा में पहला स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को एक 1 लाख रुपए और लैपटॉप से सम्मानित किया जाएगा. दूसरे स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को 75-75 हजार और तीसरे स्थान हासिल करने वाले को 50-50 हजार रुपए मिलेंगे. इसके साथ ही इन्हें लैपटॉप, किंडल इ बुक रीडर, प्रशस्ति पत्र और मेडल दिया जाएगा.

laptop scheme for students Bihar NEWS bihar government scheme