बिहार: स्वास्थ्य मंत्री का ऐलान, स्वास्थ्य विभाग में 3 हजार से ज्यादा पदों पर होंगी भर्तियां

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि राज्य में 3326 ड्रेसर की बहाली होगी. आने वाले 2 महीने में बिहार में सैकड़ों अस्पतालों का उद्घाटन होगा, जिससे स्वास्थ्य सेवा में सुधार होगा.

New Update
स्वास्थ्य विभाग में भर्तियां

स्वास्थ्य विभाग में भर्तियां

बिहार के स्वास्थ्य विभाग में 3000 से अधिक नौकरियों की वैकेंसी निकलेगी. राज्य के सरकारी अस्पतालों में जल्द ही हजारों पदों को भरा जाएगा, जिसकी  जानकारी स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में 3326 ड्रेसर की बहाली होगी. बिहार ड्रेसर संवर्ग के मूल पद 3326 ड्रेसर बहाली के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अधियाचन तकनीकी सेवा आयोग को भेजी है. आने वाले 2 महीने में बिहार में सैकड़ों अस्पतालों का उद्घाटन भी होने वाला है. इससे स्वास्थ्य सेवा में सुधार होगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि अस्पतालों में विभिन्न पदों पर नियुक्तियां होने से मरीजों के इलाज में सुविधा होगी. विभाग की लंबे समय से ड्रेसर बहाली की तैयारी थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया और अब जल्द ही इसकी बहाली प्रक्रिया पूरी होने वाली है. 

मंत्री मंगल पांडे ने आगे कहा कि अस्पताल में मरीजों के इलाज में कंपाउंडर और ड्रेसर की भूमिका अहम होती है. स्वास्थ्य कर्मियों के अभाव में मरीजों को परेशानियां झेलनी पड़ती है. ड्रेसर मरीजों के घाव पर पट्टी बांधने के साथ ही बुनियादी चिकित्सा देखभाल प्रदान करने में भी सहायक हैं. 

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने राजद के शासनकाल पर आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि राजद के काल में ड्रेसर तो दूर चिकित्सकों, अस्पताल भवनों, ओटी, नर्सिंग स्टाफ और दवाइयों की घोर कमी रहती थी. आज सुशासन की सरकार में दवा की उपलब्धता शत प्रतिशत रहती है. ड्रेसर की भर्ती के बाद सरकारी अस्पतालों में बेहतर इलाज देने में और राहत होगी.

Bihar NEWS bihar health department Bihar health department recruitment