बिहार में बीते दिनों छपरा, सीवान और गोपालगंज में जहरीली शराब कांड से भयानक तबाही मची थी. राज्य में जहरीली शराब के सेवन से 44 लोगों की जान चली गई थी. यह घटना अभी लोगों के ज़हन में जिंदा है, तब तक मुजफ्फरपुर से एक और जहरीली शराब कांड में मौत की खबर सामने आ रही है. जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के डिहजीवर गांव में एक व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई, जिसे लेकर जहरीली शराब से मौत होने की पुष्टि गांव वाले कर रहे हैं. हालांकि अभी तक पुलिस ने इस पर अपना अधिकारिक बयान नहीं दिया है.
खबरों के मुताबिक मुजफ्फरपुर में इस घटना में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई है, वहीं 2 से 3 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. कहा जा रहा है कि इन सभी लोगों ने शराब पी थी. वहीं मृतक व्यक्ति का नाम श्याम बताया जा रहा है, जो टेंट हाउस के साथ कपड़े का दुकान भी चलाता था. मृतक श्याम की पत्नी रेणु ने बताया कि उनके पति सोमवार की शाम शराब पीकर घर आए थे. रात में ठीक थे, लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद इलाज के लिए उन्हें एसकेएमसीएच ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. श्याम के साथ अन्य तीन लोगों ने भी शराब पी थी. इनमें दो श्याम के गांव के ही रहने वाली थे, जबकि एक युवक सीतामढ़ी का बताया जा रहा है.
घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है. यहां के लोग कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. मगर खबर मिली है कि परिजन बाकी दो लोगों का इलाज गुपचुप तरीके से किसी अस्पताल में करवा रहे हैं. स्थानीय लोगों में चर्चा है कि कुछ लोगों ने नशीले पदार्थ का सेवन किया था, जिस कारण उनकी तबीयत खराब हो गई.
घटना पर एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि अब तक जहरीले शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन पुलिस इस एंगल से भी जांच में जुट गई है.