बिहार जाति रिपोर्ट: जातीय जनगणना में मुस्लिम आबादी 17.7%

बिहार जाति रिपोर्ट: बिहार की जातीय जनगणना के रिपोर्ट में मुस्लिम आबादी का आकडा भी जारी किया गया है जिसमें पठान (खान) 0.75485%, मलिक 0.0854%, शेख 3.8217% है. यह जनगणना बिहार में दो चरणों में आयोजित की गई थी

New Update
मुस्लिम जातिय जनगणना

जातीय जनगणना में मुस्लिम आबादी 17.7%

बिहार की जातीय जनगणना में मुस्लिम आबादी 17.7% है. 

Advertisment
पठान (खान) 0.75485%
पमारिया  0.0496%
बक्खो  0.0282%
मोमिन (अंसारी ) 3.5450%
मदारी  0.0089%
मल्लाह  2.6085%
शेख  3.8217%
साईं/फकीर/दिवान 0.5073%
मलिक  0.0854%
कसाई  0.1024%

अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार के जातिगत जनगणना के रिपोर्ट जारी की.

नीतीश सरकार ने साल 2022 में जाति जनगणना को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसके बाद साल 2023 में इस पर काम शुरू हुआ था. यह जनगणना दो चरणों में आयोजित की गई थी. पहला चरण जनवरी और दूसरा चरण 15 अप्रैल को शुरू हुआ था. 

Bihar NEWS caste census muslim caste census