Bihar News: बांग्लादेश में हिंसा को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट, सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बढ़ी

Bihar News: बांग्लादेश में सत्ता विरोधी आंदोलन के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्य की पुलिस को सतर्क रहने का आदेश दिया है. मंगलवार को बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से इसे लेकर आदेश जारी किया गया.

New Update
बिहार पुलिस अलर्ट

बिहार पुलिस अलर्ट

पड़ोसी देश बांग्लादेश में बढ़ी हिंसा के बाद बिहार पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. सत्ता विरोधी आंदोलन के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्य की पुलिस को सतर्क रहने का आदेश दिया है. मंगलवार को बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से इसे लेकर आदेश जारी किया गया. बिहार में सीमावर्ती इलाकों में पुलिस को सघन जांच अभियान करने का आदेश दिया गया है. पश्चिम बंगाल से लगने वाली सीमाओं पर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने और चौबीसों घंटे सतर्क रहने का आदेश दिया गया है. सीमा क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने भी कहा गया है. आम लोग अपनी सूचना स्थानीय थाना/संबंधित जिला के पुलिस अधीक्षक या फिर टोल फ्री नंबर 14432 या डायल 112 पर दे सकते हैं.

 बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से अफवाहों पर भी ध्यान न देने की अपील की गई है. बता दें कि बिहार के तीन जिले पश्चिम बंगाल से लगते हैं, जिनमें कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज जिले शामिल है. पश्चिम बंगाल के पूर्वी भाग के भी कई जिले बांग्लादेश से लगते हैं. पश्चिम बंगाल और बिहार के सीमा क्षेत्र में बांग्लादेश के नजदीक होने के कारण ऐसी आशंका जताई जा रही है कि हिंसा प्रभावित बांग्लादेश से बड़ी संख्या में लोग भारत में घुसने की कोशिश कर सकते हैं. जिसके लिए वह पश्चिम बंगाल के रास्ते बिहार आने की कोशिश करेंगे. इसको ध्यान में रखते हुए बिहार पुलिस ने सीमांचल के इलाकों में खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.

मालूम हो कि बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर हो रहे विरोध के बाद पीएम शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. फिलहाल बांग्लादेश सेना के हाथों में है.

Bihar NEWS Bihar police alert over Bangladesh violence