बिहार में शुक्रवार के सुबह-सुबह धरती डोली. बिहार के किशनगंज जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप महसूस होने के बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए. यह घटना शुक्रवार की सुबह करीब 7:00 की बताई जा रही है. किशनगंज में 4.4 तीव्रता का भूकंप कुछ सेकंड के लिए महसूस किया गया. भूकंप का असर कम रहा जिस कारण जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. इस भूकंप का केंद्र सिक्किम बताया जा रहा है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार सिक्किम के सोरेंथ में सुबह 6:57 बजे रिक्टर स्केल पर 4.4 तीव्रता का भूकंप आया. सिक्किम में रहे इस भूकंप के केंद्र ने किशनगंज में लोगों को कुछ देर के लिए भयभीत कर दिया. करीब 1 घंटे तक किशनगंज में अफरा-तफरी का माहौल देखने मिला. दोबारा भूकंप आने की आशंका के बीच लोग घरों के बाहर ही बैठे रहे. हालांकि काफी देर तक दोबारा झटका महसूस नहीं होने पर लोग अपने घर वापस चले गए.
शुक्रवार की सुबह इस भूकंप के झटके भारत के अलावा पड़ोसी देशों में भी महसूस किए गए. बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, चीन में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. हालांकि यहां भी भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण किसी क्षति की खबर अभी तक नहीं आई है.
एक दिन पहले ही जापान में 7.1 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था. गुरुवार को भूकंप के जोरदार झटके जापान में महसूस किए गए थे. इसके बाद वहां सुनामी का अलर्ट भी जारी किया गया है.