Bihar News: बिहार में ED की ताबड़तोड़ कार्रवाई, पूर्व विधायक और IAS अधिकारी के 12 ठिकानों पर छापेमारी

Bihar News: ईडी की कार्रवाई में झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव और आईएएस अधिकारी संजीव हंस पर शिकंजा कसा है. ईडी ने आज इन दोनों के 12 से अधिक ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की है.

author-image
सौम्या सिन्हा
एडिट
New Update
 पूर्व विधायक गुलाब यादव और IAS संजीव हंस

पूर्व विधायक गुलाब यादव और IAS संजीव हंस

बिहार में आज ईडी का ताबड़तोड़ एक्शन देखने मिला है. राज्य के पूर्व विधायक और एक आईएएस अधिकारी के ठिकानों पर ईडी में छापेमारी की है. मंगलवार को इस बड़ी कार्रवाई में झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव और आईएएस अधिकारी संजीव हंस पर शिकंजा कसा है. कुल मिलाकर ईडी ने आज 12 से अधिक ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की. जिसमें पटना और पुणे के अलावा विधायक का गुलाब के पैतृक आवास मधुबनी के ठिकानों पर भी छापा पड़ा है.

आईएएस संजीव हंस के घर और ऑफिस दोनों जगह पर ईडी ने छापा मारा है. संजीव हंस उर्जा विभाग के प्रधान सचिव हैं.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इन दोनों के खिलाफ एक्शन लिया गया है. मंगलवार को ईडी की अलग-अलग टीम पूर्व विधायक और आईएएस अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची. आज सुबह 6 बजे ईडी गुलाब यादव के गांव लखनौर प्रखंड के गंगापुर आवास पर पहुंची. जहां सीआरपीएफ जवान भी मौजूद है. छापेमारी के दौरान पूर्व विधायक, उनकी पत्नी या बेटी कोई भी आवास पर मौजूद नहीं था. केयरटेकर की मौजूदगी में ईडी ने अपनी जांच शुरू की. इसके अलावा विधायक के पटना और पुणे ठिकानों पर भी ईडी पहुंची है.

बता दें कि मधुबनी के झंझारपुर सीट से पूर्व विधायक गुलाब यादव पहले राजद में थे. इस लोकसभा चुनाव में उन्हें राजद ने टिकट नहीं दिया. जिसके बाद उन्होंने बसपा के टिकट से यहां चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली. दरअसल झंझारपुर सीट इस चुनाव में वीआईपी के खाते में चली गई थी.

गुलाब यादव की पत्नी अंबिका गुलाब यादव स्थानीय निकाय क्षेत्र से एमएलसी है और उनकी बेटी बिंदु गुलाब यादव जिला परिषद की अध्यक्ष है.

Bihar NEWS ED action in Bihar ED action against Jhanjharpur EX MLA raid on fomer MLA Gulab Ydav raid on IAS Sanjeev Hans