Bihar News: बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टियां बढ़ी, शिक्षकों और बच्चों की मौज

Bihar News: भारी बवाल के बाद इस बार शिक्षा विभाग ने नए कैलेंडर में कई नए छुट्टियों को जोड़ा है. जिससे अब शिक्षकों और बच्चों की बल्ले-बल्ले हो गई है. शिक्षा विभाग ने स्कूलों में 6 छुट्टियों को बढाया है.

New Update
सरकारी स्कूलों में छुट्टियां बढ़ी

सरकारी स्कूलों में छुट्टियां बढ़ी

बिहार में बीते साल स्कूलों में छुट्टियों का कैलेंडर जारी हुआ था. कैलेंडर जारी होने के बाद राज्य में एक अलग ही विवाद खड़ा हुआ था. शिक्षा विभाग के पूर्व अपर मुख्य सचिव के के पाठक के छुट्टियों में कटौती वाले कैलेंडर पर अब सुधार हो रहा है. भारी बवाल के बाद इस बार शिक्षा विभाग ने नए कैलेंडर में कई नए छुट्टियों को जोड़ा है. जिससे अब शिक्षकों और बच्चों की बल्ले-बल्ले हो गई है. शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छुट्टियों की संख्या को बढ़ाया है. यह फैसला शिक्षा विभाग के नए अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने लिया है.

छुट्टी कैलेंडर में संशोधन करते हुए अगस्त से नवंबर महीने तक पढ़ने वाले त्योहार में छुट्टियां बढ़ाई गई हैं. 19 अगस्त को सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. दरअसल इस दिन सावन का अंतिम सोमवार और रक्षाबंधन है. इस कारण छुट्टी घोषित हुई है और 7 सितंबर को भी तीज की छुट्टी दी गई है. 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी की छुट्टी घोषित है. 25 सितंबर को ज्युतियां व्रत कथा और 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा की छुट्टी भी मिलेगी.

पिछले साल के मुकाबले इस साल 6 अधिक की छुट्टियां सरकारी स्कूल में घोषित की गई है. मालूम हो कि सरकारी विद्यालयों की 23 छुट्टियों को कटौती कर उसे 11 किया गया था.

इन छुट्टियों के अलावा बिहार में पहले जो किट कक्षा एक से तीन तक बच्चों को दी जाती थी, अब वह कक्षा 12 तक के बच्चों को दी जाएगी. शिक्षा विभाग ने FLN और LEP किट के वितरण का फैसला लिया है. इसमें एक बच्चे की किट पर सरकार 498 रुपए 75 पैसे खर्च करेगी. किट के लिए ई-शिक्षा कोष पर आधार के साथ विवरण अपलोड करना होगा. किट की गुणवत्ता को लेकर भी विभाग ने टोल फ्री नंबर जारी किया है. 14417/18003454417 पर कॉल कर बच्चे या अभिभावक किट को लेकर शिकायत दर्ज कर सकेंगे.

bihar government school Holidays in bihar government school Bihar NEWS