बुधवार से बिहार में पुलिस से भर्ती परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. 7 अगस्त से 28 अगस्त तक इस परीक्षा को छह चरणों में आयोजित कराया जाएगा, जिसके लिए सभी जिला मुख्यालय में 545 केंद्र बनाए गए हैं. इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए 17 लाख 87 हजार 720 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. परीक्षा को हर दिन एक ही पाली में दोपहर 12:00 से 2:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए एंट्री 9:30 बजे से शुरू हो जाएगी और 10:00 बजे गेट बंद कर दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड और पहचान के साथ ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.
पुलिस भर्ती परीक्षा 7 अगस्त के बाद 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को आयोजित होगी. हर दिन ढाई लाख से तीन लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा के कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड को वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. 7 अगस्त से शुरू होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. बाकी के चरणों के लिए भी तारीखों के पहले एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
बिहार पुलिस की ओर से 21,391 पदों पर लिखित परीक्षा की भर्ती निकाली गई थी. पिछले साल अक्टूबर में ही इस परीक्षा का आयोजन हुआ था, लेकिन इसे रद्द किया गया था. जिसके बाद एक बार फिर कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा के लिए सभी जिलों के डीएम को इसका समन्वय और जिला पुलिस अधीक्षक को सहायक समन्वय बनाया गया है.
इस परीक्षा में विधानमंडल से हाल ही में पारित पेपर लीक कानून लागू होगा. जिसमें अभ्यर्थी, परीक्षा में शामिल पदाधिकारी, संस्थान या किसी व्यक्ति द्वारा पेपर लीक या आंसर शीट से छेड़छाड़ करने, जाली वेबसाइट बनाने को दंडनीय अपराध माना जाएगा और 10 साल तक की जेल के साथ एक करोड़ जुर्माना या दोनों लगाया जा सकता है.