सावन की चौथी सोमवारी पर बिहार के दो अलग-अलग जिलों में भगदड़ जैसी घटना हुई. पहले रविवार की रात करीब 12:00 बजे जहानाबाद के सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़ मच गई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई. तो वही दूसरी खबर भागलपुर जिले से आई है, जहां एसएम कॉलेज घाट पर अचानक भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई.
भागलपुर के एसएम कॉलेज घाट पर भीड़ के कारण मची भगदड़ के बाद हालात हाथ से बेकाबू होने लगे. दरअसल श्रद्धालुओं ने बैरेकिंग तोड़कर गहरे पानी में उतरने की कोशिश की. इस दौरान 50 से अधिक महिलाएं और बच्चे गंगा में डूबने लगे. घटनास्थल पर 1 घंटे तक श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ का माहौल रहा. मौके पर तैनात एसडीआरएफ और आपदा मित्र के 12 से ज्यादा कर्मियों ने होने तत्परता दिखाते हुए डूब रहे लोगों की जान बचाई.
श्रद्धलुओं ने बताया कि भीड़ बेकाबू हो जाने के बाद करीब 50 की संख्या में महिलाएं गहरे पानी में चली गई. लेकिन इन सभी को एसडीआरएफ की दो टीम और आपदा मित्रों ने बचा लिया.
मालूम हो कि श्रावण महीने में सोमवार को जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ शिव मंदिरों, घाटों पर इकट्ठा होती है. जिसे देखते हुए प्रशासन की ओर से पुलिस, एसडीआरएफ, आपदा मित्रों को तैनात किया जाता है.